Rohan Bopanna retirement: रोहन बोपन्ना ने कहा टेनिस को अलविदा, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट, कहा - 'अलविदा, लेकिन...'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेनिस के स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने संन्यास की घोषणा कर दी है। बोपन्ना ने आज (1 नवंबर) सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। इसी के साथ इस स्टार टेनिस खिलाड़ी के दो दशक लंबे करियर का ब्रेक लग गया। 45 साल के बोपन्ना ने अपना आखिरी टूर्नामेंट पेरिस मास्टर्स 2025 खेला था। उन्होनें अलेक्जेंडर बुब्लिक के साथ जोड़ी बनाई थी। उन्हें राउंड ऑफ 32 में जॉन पियर्स और जेम्स ट्रेसी के हाथों 5-7, 6-2, 10-8 से हार का सामना करना पड़ा था।
एक अलविदा, लेकिन अंत नहीं...
रोहन बोपन्ना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "एक अलविदा, लेकिन अंत नहीं. ऐसी चीज को अलविदा कहना बहुत मुश्किल होता है, जिसने आपकी जिंदगी को अर्थ दिया हो। 20 अविस्मरणीय सालों के बाद अब वक्त आ गया है। मैं आधिकारिक तौर पर अपना रैकेट टांग रहा हूं। जब मैं यह लिख रहा हूं, मेरा दिल भारी भी है और आभारी भी. कूर्ग जैसे छोटे से शहर से अपनी यात्रा शुरू की, लकड़ी के ब्लॉक काटकर सर्व मजबूत की, कॉफी के बागानों में दौड़कर स्टैमिना बनाई और टूटे कोर्ट्स पर सपने देखते हुए आज दुनिया के बड़े मंचों तक पहुंचा, यह सब किसी सपने जैसा लगता है।"
उन्होंने आगे लिखा, "टेनिस मेरे लिए सिर्फ एक खेल नहीं रहा, इसने मुझे जीवन का उद्देश्य दिया। जब मैं खो गया था, तब ताकत दी। जब मैं टूटा हुआ था, तब विश्वास दिलाया. हर बार जब मैं कोर्ट पर उतरा, तो इस खेल ने मुझे धैर्य, जज्बा और दोबारा उठने की हिम्मत दी. जब मैं अंदर से कहता था कि कुछ नहीं कर सकता, तब टेनिस ने मुझे लड़ना सिखाया और सबसे बढ़कर यह याद दिलाया कि मैंने शुरुआत क्यों की और मैं कौन हूं।"
कैसा रहा करियर
रोहन बोपन्ना के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अपने शानदार करियर में दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। उन्होंने साल 2017 में फ्रेंच ओपन का मिक्स्ड डबल्स खिताब और फिर उन्होंने साल 2024 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में मेन्स डबल्स का खिताब जीता था। ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर डटली के सिमोन बोलेली और आंद्रे वावसोरी को 7-6, 7-5 से मात दी थी। इस जीत के साथ ही बोपन्ना ग्रैंड स्लैम जीतने वाले दुनिया के एकमात्र टेनिस पुरुष खिलाड़ी बन गए थे।
Created On :   1 Nov 2025 3:52 PM IST












