Tennis Player Radhika Yadav Dead: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर की हत्या, आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

- टेनिस खिलाड़ी की गोली मारकर की हत्या
- पिता ने चलाई गोलियां
- आरोपी के पास थी लाइसेंसी रिवाल्वर की फायरिंग
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा के गुरूग्राम में 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी मिली है कि उनकी हत्या उनके पिता ने की है। उन्होंने राधिका पर तीन गोलियां चलाई। जिसके बाद राधिका घायल हो गई और आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचा गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया हथियार भी जप्त कर लिया है।
उनके आवास पर मारी गोली
गुरूग्राम पुलिस के मुताबिक, राधिका को रील बनाने का बहुत शौक था। वह रोज रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती थी। इसकी वजह से उनके पिता परेशान हो गए थे और गुरूवार को उनके पिता ने अपने ही आवास सुशांत लोक-2 स्थित E-157 पर तीन गोलियां चलाकर उसको मौत के घाट उतार दिया। आरोपी के पास लाइसेंसी रिवाल्वर थी, जिसे बरामद कर लिया गया है।
200 में राधिका की बेस्ट रैंकिंग
23 मार्च 2000 में राधिका का जन्म हुआ था। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का नाम रोशन कर चुकी है। खेल की खबरों पर नजर रखने वाली एक वेबसाइट के मुताबिक, इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन में राधिका की डबल्स टेनिस प्लेयर में 113 रैंकिंग थी। इसके अलावा राधिका ने ITF डब्ल्स में टॉप 200 में भी बेस्ट रैंकिंग थी।
Created On :   10 July 2025 9:10 PM IST