WTA Final: एलिना रायबकिना ने WTA फाइनल्स का खिताब अपने नाम किया, फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका को दी मात

एलिना रायबकिना ने WTA फाइनल्स का खिताब अपने नाम किया, फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका को दी मात
कजाकिस्तान की टेनिस ​​​खिलाड़ी एलिना रायबकिना ने इतिहास रच दिया। उन्होंने WTA के फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 से हराया। 26 साल की रायबकिना का यह पहला डब्ल्यूटीए खिताब है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कजाकिस्तान की टेनिस ​​​खिलाड़ी एलिना रायबकिना ने इतिहास रच दिया। उन्होंने WTA के फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 से हराया। 26 साल की रायबकिना का यह पहला डब्ल्यूटीए खिताब है।

टूर्नामेंट नहीं हारा एक भी मुकाबला

रायबकिना ने इस ईयर एंडिंग टूर्नामेंट में अपने सभी पांच मुकाबले जीते। उन्हें 46 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली। जीत के बाद उन्होंने कहा, 'अगर मैं हार भी जाती तो भी फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि यह एक शानदार मैच था। दोनों खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाने के लायक प्रदर्शन किया। जीतकर मैं बहुत खुश हूं।'

रायबकिना ने टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर-1 (सबालेंका) और वर्ल्ड नंबर-2 (इगा स्वातेक) दोनों को मात दी। बता दें कि यह उनके करियर का 11वां टाइटल और इस साल तीसरी ट्रॉफी है।

पहली बार पहुंची खिताबी मुकाबले में

रायबकिना की दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ंत वर्ल्ड नंबर 5 जेसिका पेगुला से हुई थी। उन्होंने इस अहम मुकाबले में 4-6, 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की थी। इसी के साथ वह पहली बार WTA फाइनल्स में पहुंची थीं।

बता दें कि महिला टेनिस के एनुअल कैलेंडर में WTA को चौथा सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जाता है। इसमें पूरे सीजन के प्रदर्शन के आधार पर टॉप आठ सिंगल्स और टॉप आठ डबल्स टीमें भाग लेती हैं।

Created On :   9 Nov 2025 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story