Italian Open 2025: पहले सेट में हार के बाद ड्रेपर ने की वापसी, विश्व के 5वें नंबर के खिलाड़ी मुटेट को दी मात, क्वाटर फाइनल में होगा अल्काराज से सामना

- पहले सेट में हार के बाद ड्रेपर ने की वापसी
- विश्व के 5वें नंबर के खिलाड़ी ड्रेपर ने मुटेट को दी मात
- क्वाटर फाइनल में होगा अल्काराज से सामना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी जैक ड्रेपर ने मंगलवार 13 मई को इटालियन ओपन 2025 के प्री-क्वार्टर फाइनल में शानदार जीत हासिल की। मुकाबले में एक सेट से पिछड़ने के बावजूद उन्होंने गेम में वापसी की और फ्रांस के कोरेंटिन मुटेट को 1-6, 6-4, 6-3 से मात दिया। इस जोरदार जीत के बाद अब जैक ड्रेपर इस साल अपने तीसरे मुकाबले में स्पेन के कार्लोस कल्कराज से भिड़ेंगे।
मुकाबले में कोरेंटिन मुटेट ने शुरुआत में अपना दबदबा बना लिया था। पहले आधे घंटे तक उन्होंने ब्रिटेन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जैक ड्रेपर को बैकफुट पर खड़ा कर दिया था। लेकिन इसके बाद ड्रेपर ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और गेम में वापसी की।
इस दौरान मुटेट ने विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी को जमकर परेशान किया था। अंततः मुटेट ने ड्रेपर पर पहले सेट में 6-1 से जीत हासिल कर ली थी। लेकिन इसके बाद ड्रेपर ने अपने खेल में बदलाव किया और दूसरे सेट में मुटेट को काफी करीबी मामले वाले गेम में हराया। बता दें, मैच के दूसरे सेट में ड्रेपर ने मुटेट पर 6-4 के स्कोर से जीत हासिल की थी।
मैच के तीसरे सेट में ड्रेपर काफी अच्छे लय में दिखाई दिए। उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। हालांकि, मुटेट ने उन्हें अच्छी टक्कर दी थी। लेकिन ड्रेपर की जीत की भूख ने उन्हें हिम्मत दी और उन्होंने 6-3 के स्कोर से तीसरे सेट में बाजी मार ली। अब ड्रेपर का सामना स्पेन के कार्लोस कल्कराज से होने वाला है। बता दें, पिछली बार जब ये दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़े थे तब दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। उस मुकाबले में दोनों ने ही बराबरी का प्रदर्शन किया था।
बताते चलें, टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में दिग्गज टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव का सामना लोरेंजो मुसेट्टी से हुआ था। लेकिन दोनों खिलाड़ियों के बीच खेला जा रहा ये मुकाबला बारिश की वजह से सस्पेंड कर दिया गया। जब मैच सस्पेंड किया गया तब स्कोर 7-5, 5-4 का था। इस दौरान दिग्गज टेनिस खिलाड़ी आगे चल रहे थे।
Created On :   13 May 2025 9:04 PM IST