Asia Cup Rising Stars 2025: '..तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया', कठिन हुआ सेमीफाइनल का रास्ता, इस टीम से होगा करो या मरो का मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कतर के दोहा में खेले जा रहे एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट में रविवार को भारत ए और पाकिस्तान शाहीन्स के बीच मैच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान शाहीन्स ने भारत पर एकतरफा जीत दर्ज की। इसके साथ ही जहां पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बना ली, वहीं भारत के लिए अंतिम चार में पहुंचने का रास्ता कठिन हो गया। आइए जानते हैं किस तरह से टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बना सकती है...
सबसे पहले पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो पाकिस्तान अपने दोनों मैच जीतकर ग्रुप-बी की नंबर वन टीम बन गई है। वहीं भारत दो में से एक मैच जीतकर 2 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे और चौथे नंबर पर ओमान और यूएई हैं।
यह भी पढ़े -'हम जीते लेकिन काम अभी अधूरा है..', गोवाहाटी टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका के कोच का बड़ा बयान
भारत की तरह ही ओमन के भी दो अंक हैं। यदि भारत को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे 18 नवंबर को ओमान के खिलाफ होने वाला मुकाबला जीतना होगा। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया अंतिम चार में जगह बना लेगी। वहीं अगर ओमान जीता तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा और भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।
बता दें कि इस टूर्नामेंट भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। केवल वैभव सूर्यवंशी ही अपने परफॉर्मेंस से प्रभावित कर सके हैं, बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। वैभव की बैटिंग की बात करें तो अब तक हुए 2 मैचों में उन्होंने 94.50 के औसत से 189 रन बनाए हैं। इसमें यूएई के खिलाफ 42 गेंदों में खेली गई 144 रन की पारी भी है।
यह भी पढ़े -'उम्मीद है, मेरी बात गौतम गंभीर सुन रहे होंगे,' आखिर क्या बोले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली?
रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। हालांकि वो अर्धशतक से चूक गए थे. मैच में वैभव के बल्ले से महज 24 गेंदों पर 45 रन निकले थे। केवल वही थे जो पाकिस्तानी गेंदबाजों का निडरता के साथ सामना कर रहे थे, बाकी का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया था।
Created On :   17 Nov 2025 9:48 PM IST













