IND vs SA Test Series: 'हम जीते लेकिन काम अभी अधूरा है..', गोवाहाटी टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका के कोच का बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद साउथ अफ्रीका के हौसले बुलंद हैं। अब गोवाहाटी में 22 नवंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले टीम के कोच शुकरी कोनराड ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि टीम का फोकस गोवाहाटी टेस्ट को जीतकर सीरीज में क्लीप स्वीप करने पर है। बता दें कि मेहमान टीम ने कोलकाता टेस्ट को 30 रन जीतकर बीते 15 साल में भारत में भारत को कोई टेस्ट मैच में हराया है। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
काम अभी बाकी है - कोनराड
शुकरी कोनराड ने मीडिया से कहा, " यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी कि हमने भारत आकर ईडन गार्डन्स में कुछ ऐसा किया जो पिछले 15 सालों से नहीं हुआ था। हमने पाकिस्तान में एक टेस्ट मैच जीता, अब हमने यहां भी एक टेस्ट मैच जीता है, लेकिन काम अभी अधूरा है। आप किसी देश में टेस्ट मैच जीतने नहीं आते, आप सीरीज जीतना चाहते हैं।"
यह भी पढ़े -'कभी ना भूलने वाला..', पाकिस्तान की जीत के बाद PCB चीफ नकवी ने टीम इंडिया के खिलाफ फिर उगला जहर
'आत्मविश्वास से भरे हैं खिलाड़ी'
उन्होंने आगे कहा, "मुझे इस टीम पर बहुत गर्व है, क्योंकि खिलाड़ियों में आत्मविश्वास है। वे एक यूनिट के रूप में एकजुट होकर खेलते हैं। यह हमारी मानसिकता के लिए और आगे चलकर हमारे लिए भी अद्भुत होगा। हालांकि, हमारे पास वह क्षमता नहीं है जो कई टीमों के पास है, या हमने अभी तक उस क्षमता का उपयोग नहीं किया है। इसके बावजूद हमारी जो कमी है, उसे हम एक यूनिट के रूप में खेलने की अपनी क्षमता से पूरा कर लेते हैं। हम कभी हार नहीं मानते।"
बता दें कि साउथ अफ्रीका भारत में 2 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने आई है। टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरूआत 30 नवंबर से होगी।
Created On :   17 Nov 2025 9:09 PM IST












