Rising Asia Cup 2025: 'कभी ना भूलने वाला..', पाकिस्तान की जीत के बाद PCB चीफ नकवी ने टीम इंडिया के खिलाफ फिर उगला जहर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कतर के दोहा में खेले जा रहे एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए भारत-ए और पाकिस्तान शाहीन्स के बीच हुए मुकाबला हुआ। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया। PAK टीम की जीत पर पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर टीम के प्रदर्शन की तारीख की। उन्होंने लिखा, "पाकिस्तान टीम और PCB के लिए गौरव का पल। हमारे पाकिस्तान शाहीन्स ने इंडिया-ए को 8 विकेट से हरा दिया है, टीम ने लक्ष्य को केवल 13.2 ओवर में हासिल कर लिया। टूर्नामेंट में पाक टीम का प्रभावशाली, निडर और कभी ना भूलने वाला प्रदर्शन। हमारे युवा क्रिकेटरों द्वारा शानदार प्रदर्शन, पाकिस्तान का भविष्य उज्जवल होगा। पूरे देश को बधाई।"
बता दें कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान को यह जीत कई हार के बाद मिली है। इस भारत पुरुषों की सीनियर टीम ने एशिया कप के दौरान तीन मैच पाकिस्तान को हराए थे। इसके बाद पिछले महीने खेले गए महिला वनडे वर्ल्डकप में पाकिस्तान की टीम भारत से हारी थी।
भारत ने जारी रखी 'नो हैंडशेक' पॉलिसी
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में भी अपनी 'नो हैंडशेक' पॉलिसी जारी रखी। पाकिस्तान के खिलाड़ियों से न मैच के पहले और न ही मैच के बाद हाथ मिलाया। इससे पहले एशिया कप और महिला वर्ल्डकप के दौरान भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था।
यह भी पढ़े -बढ़ा एशिया कप ट्रॉफी विवाद, बीसीसीआई ने दी मोहसिन नकवी को चेतावनी, कहा - लौटा दो ट्रॉफी वरना...
अब बात करें मैच की तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 19 ओवर में 136 रन बनाए थे। वैभव सूर्यवंशी और नमन धीर ने 45 और 35 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान की गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाया।
वहीं 137 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान की टीम ने महज 13.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम की तरफ से माज सदाकत ने 79 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए दो भारतीय बैटर्स को आउट किया।
Created On :   17 Nov 2025 6:01 PM IST












