Kaif on Team India Management: 'खिलाड़ियों में डर और असुरक्षा...', भारतीय टीम मैनेजमेंट पर जमकर बरसे मोहम्मद कैफ

खिलाड़ियों में डर और असुरक्षा..., भारतीय टीम मैनेजमेंट पर जमकर बरसे मोहम्मद कैफ
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में मिली 30 रन की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की चारों तरफ आलोचना हो रही है। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम मैनेजमेंट पर बड़ा हमला बोला है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में मिली 30 रन की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की चारों तरफ आलोचना हो रही है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन से लेकर कोच गौतम गंभीर की कोचिंग तक सब पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने टीम मैनेजमेंट पर बड़ा हमला बोला है।

अपने यूट्यूब चैनल पर कैफ ने भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट पर खिलाड़ियों में डर और असुरक्षा का माहौल बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “टीम में बहुत कंफ्यूजन है। खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी झलक रही है। हर कोई डर के माहौल में खेल रहा है, किसी को यह भरोसा ही नहीं कि टीम मैनेजमेंट उनके साथ खड़ा है।”

शतक के बाद भी नहीं मिल रहा मौका

युवा क्रिकेटर सरफराज का खान का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वह शतक लगाने के बाद भी टीम में अपनी जगह पक्का नहीं कर पाए। बिना ज्यादा चांस दिए ही उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। वहीं, जिस साईं सुदर्शन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 87 रन बनाए थे उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौका ही नहीं दिया। कैफ ने आगे कहा, “अगर 100 बनाकर भी खिलाड़ी को भरोसा नहीं मिलता, तो बाकी खिलाड़ियों को कैसे विश्वास होगा?”

कैफ ने कोलकाता टेस्ट में भारत की खराब बल्लेबाजी को लेकर भी टीम के तैयारी पर सवाल खड़े किए। वॉशिंगटन सुंदर की अच्छी बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि वे इस वजह से पिच पर टिक पाए क्योंकि वो बचपन से ही चेन्नई के टर्निंग ट्रैक्स पर खेले हैं। कैफ ने कहा, “सुंदर को मालूम है कि स्पिन पर कब फुटवर्क इस्तेमाल करना है और कब हाथ नरम रखने हैं। चेन्नई के बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ स्वाभाविक रूप से मजबूत होते हैं।”

साई सुदर्शन को मैच खिलाने की वकालत करते हुए उन्होंने कहा, 'यदि साईं सुदर्शन नंबर 3 पर और सुंदर निचले क्रम में होते, तो भारत यह मैच आसानी से जीत जाता। उन्होंने कहा, “सुदर्शन भी चेन्नई के हैं। वे भी स्पिन अच्छी खेलते हैं। सुदर्शन अच्छी फॉर्म में थे, 87 रन बनाए थे, फिर भी प्लेइंग XI में नही हैं।'

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि जब खिलाड़ी को यह भरोसा नहीं होता कि उसकी टीम में जगह पक्की है कि नहीं तो वह दवाब में खेलता है और टूट जाता है। कैफ ने आरोप लगाया कि टीम में लगातार हो रहे बदलाव और गलत सेलेक्शन से खिलाड़ियों में डर का माहौल पैदा हो गया है।

Created On :   18 Nov 2025 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story