IND vs SA: 'पिच का हमें सपोर्ट..' कोलकाता टेस्ट में मिली शर्मनाक हार पर कोच गौतम गंभीर का बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम 124 रन का मामूली टारगेट चेज नहीं कर सकी और महज 93 रन ही बना सकी। इस शर्मनाक हार के बाद भारत के हेड कोच गौतम गंभीर का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि 124 रन टारगेट आसानी से चेज किया जा सकता था।
उन्होंने कहा, "यहां के पिच क्यूरेटर का हमें बहुत सपोर्ट मिला, मैं अब भी मानता हूं कि पिच ने कैसा भी बर्ताव किया हो, लेकिन 124 रन चेज किए जा सकते थे। अगर आप सब्र रखेंगे, अच्छा डिफेंस करते हुए प्रयास करेंगे तो जरूर रन बना पाएंगे।"
'अच्छा नहीं खेलते तो ऐसा ही रिजल्ट आएगा'
वहीं, पिच को लेकर गंभीर ने कहा, "यह ऐसी पिच नहीं है जहां आप बल्ले से बहुत शानदार खेल दिखा सकें या बड़े शॉट खेल पाएं, लेकिन आप सब्र दिखाएंगे तो स्कोर बना सकते हैं। हम ऐसी ही पिच चाहते थे। मैंने पहले भी कहा कि पिच क्यूरेटर से बहुत सपोर्ट मिला। हम ऐसा ही चाहते थे, लेकिन जब आप अच्छा नहीं खेलते हैं तो ऐसा ही परिणाम आता है।"
यह भी पढ़े -डब्ल्यूटीसी रैंकिंग कोलकाता टेस्ट जीत दूसरे स्थान पर पहुंची दक्षिण अफ्रीका, भारत को तगड़ा नुकसान
बता दें कि गौतभ गंभीर ने जबसे टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है तब से टीम की टेस्ट में परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही है। उनकी कोचिंग में भारत ने 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से 7 में जीत जबकि 9 में हार मिली है। दो मैच ड्रॉ रहे। उनके कोचिंग में भारत को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार मिली है। वहीं इस साल हुआ इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। अब भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
Created On :   16 Nov 2025 6:52 PM IST












