डब्ल्यूटीसी रैंकिंग कोलकाता टेस्ट जीत दूसरे स्थान पर पहुंची दक्षिण अफ्रीका, भारत को तगड़ा नुकसान

डब्ल्यूटीसी रैंकिंग कोलकाता टेस्ट जीत दूसरे स्थान पर पहुंची दक्षिण अफ्रीका, भारत को तगड़ा नुकसान
कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है। हार की वजह से भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में भी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका को फायदा हुआ है।

नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है। हार की वजह से भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में भी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका को फायदा हुआ है।

भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में तीसरे दिन दूसरे सेशन में 30 रन से जीत दर्ज करने वाली दक्षिण अफ्रीका डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। डब्ल्यूटीसी 2025-27 चक्र में दक्षिण अफ्रीका ने 3 टेस्ट खेले हैं जिसमें 2 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। टेंबा बवुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका मौजूदा डब्ल्यूटीसी चैंपियन है और अगले डब्ल्यूटीसी फाइनल की तरफ मजबूती से बढ़ती दिखायी दे रही है।

वहीं हार के बाद भारतीय टीम को नुकसान हुआ है। टीम इंडिया तीसरे से चौथे स्थान पर चली गई है। मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में भारतीय टीम ने 8 टेस्ट खेले हैं जिसमें 4 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच ड्रॉ रहा है।

डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। 2 मैच में 1 जीत और 1 टाई के साथ श्रीलंका तीसरे स्थान पर है। 2 मैच में 1 जीत और 1 हार के साथ पाकिस्तान पांचवें स्थान पर है। 5 मैचों में 2 जीत, 2 हार और 1 ड्रा के साथ इंग्लैंड छठे स्थान पर है। 2 मैच में 1 हार और 1 ड्रा के साथ बांग्लादेश सातवें, 5 मैचों में 5 हार के साथ वेस्टइंडीज आठवें स्थान पर है। न्यूजीलैंड ने मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में अब तक एक भी मैच नहीं खेला है और रैंकिंग में फिलहाल सबसे नीचे (नौवें नंबर पर) है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Nov 2025 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story