Ind vs SA: कोलकाता टेस्ट के बाद WTC में बड़ा बदलाव, टीम इंडिया को हुआ तगड़ा नुकसान, साउथ अफ्रीका की टॉप-2 में पहुंची

कोलकाता टेस्ट के बाद WTC में बड़ा बदलाव, टीम इंडिया को हुआ तगड़ा नुकसान, साउथ अफ्रीका की टॉप-2 में पहुंची
कोलकाता टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा बदलाव हुआ है। मुकाबले को जीतने वाली साउथ अफ्रीका टेबल में दूसरे जबकि भारत तीसरे से चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शर्मनाक हार हुई है। वहीं, साउथ अफ्रीका ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस हार के बाद टीम इंडिया को WTC(वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) पॉइंट्स टेबल में तगड़ा नुकसान हुआ है। टीम अब तीसरे नंबर से खिसकर चौथे नंबर पर पहुंच गई है। इसके साथ ही टीम के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को भी झटका लगा है। वहीं वर्ल्ड चैंपियन साउथ अफ्रीका को पॉइंट्स टेबल में बड़ा फायदा हुआ है।

टॉप-2 में साउथ अफ्रीका

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में कोलकाता टेस्ट के बाद बड़ा बदलाव हुआ है। भारतीय टीम जहां अब 54.17 फीसदी प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है। उसके ऊपर ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका हैं। पांचवे नंबर पर पाकिस्तान है।

साउथ अफ्रीका ने भारत से पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज ड्रॉ खेली थी। वहीं, भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद ये भी तय हो गया है कि टीम भारत के खिलाफ भी सीरीज नहीं हारेगी। या तो सीरीज ड्रॉ होगी या फिर मेहमान टीम उसे जीतेगी। बता दें कि बावुमा की कप्तानी में अब तक दक्षिण अफ्रीका ने एक भी मैच नहीं हारा है। उनके नेतृत्व में टीम ने 11 मैच खेले हैं जिनमें से 10 मैच में जीत हासिल की है जबकि एक ड्रॉ रहा है।

बता दें कि कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए थे। वहीं टीम इंडिया ने पहली पारी में 189 रन बनाए। इस तरह पहली पारी के आधार पर टीम को 30 रन की बढ़त मिली थी, जो कि पिच को देखते हुए बड़ा अंतर पैदा कर सकती थी।

इसके बाद दूसरी पारी साउथ अफ्रीका ने 153 रन बनाए और भारत को जीत के लिए महज 124 रन का टारगेट दिया। लेकिन, खराब शॉट सेलेक्शन और साउथ अफ्रीका की कसी हुई गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 93 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह टीम 30 रन से मैच हार गई।

Created On :   16 Nov 2025 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story