India Vs SA: साउथ अफ्रीका नहीं बल्कि इस टीम ने डिफेंड किया था भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर? जानिए कितना था टारगेट

साउथ अफ्रीका नहीं बल्कि इस टीम ने डिफेंड किया था भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर? जानिए कितना था टारगेट
कोलकाता में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए लो स्कोरिंग टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने 30 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। हालांकि इससे पहले भारत 120 रन के लो स्कोर को भी चेज नहीं कर पाई थी।

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच को जीतकर मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 बढ़त बना ली है। बात करें मुकाबले की तो इसे जीतने के लिए टीम इंडिया को महज 124 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 93 रन पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 124 रन के स्कोर को डिफेंड कर लिया और 30 रन से मैच अपने नाम कर लिया। लेकिन क्या आप जानते हो टेस्ट में वो सबसे छोटा टारगेट कौन सा है, जिसको टीम इंडिया चेज नहीं कर सकी..

120 टारगेट को नहीं कर सकी थी चेज

भारत के खिलाफ सबसे कम टारगेट को डिफेंड करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पास है। कैरिबियन टीम ने साल 1997 में भारत के खिलाफ 120 रन के विजयी लक्ष्य का बचाव किया था। टीम इंडिया 81 रन पर सिमट गई थी और वेस्टइंडीज ने यह मैच 38 रनों से अपने नाम कर लिया था।

27 से 31 मार्च के बीच खेले गए इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तान ऑलटाइम ग्रेट क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कर रहे थे। उस समय टीम में सचिन के अलावा, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, मोहम्मद अजरुद्दीन, नवजोत सिंह सिद्धू और वीवीएस लक्ष्मण थे। लेकिन सिर्फ वीवीएस लक्ष्मण ही कुछ देर टिक सकते थे। वो एकमात्र बल्लेबाज थे जो दहाई का आंकड़ा पार कर सके थे।

मैच में सचिन तेंदुलकर (4), सौरव गांगुली (8), मोहम्मद अजहरुद्दीन (9), राहुल द्रविड़ (2) और नवजोत सिंह सिद्धू (3) सस्ते में आउट हो गए थे। वीवीएस लक्ष्मण ने 19 रन की पारी खेली थी।

अब बात करते हैं कोलकाता टेस्ट की जिसकी पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 159 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 153 रन पर सिमट गई थी। इस तरह पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को मिली 30 रन की बढ़त के हिसाब से भारत को जीतने के लिए 124 रन का लक्ष्य मिला था। जिसके पीछा करते हुए टीम इंडिया महज 93 रन ही बना सकी और 30 रन से मैच हार गई।

Created On :   16 Nov 2025 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story