India Vs South Africa: गोवाहाटी टेस्ट में कीर्तिमान रच सकते हैं बुमराह, इस दिग्गज गेंदबाज का रिकॉर्ड तोड़ बनेंगे खास क्लब का हिस्सा

गोवाहाटी टेस्ट में कीर्तिमान रच सकते हैं बुमराह, इस दिग्गज गेंदबाज का रिकॉर्ड तोड़ बनेंगे खास क्लब का हिस्सा
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा। इस मुकाबले में सबकी नजरें भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह पर होगी।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा। इस मुकाबले में सबकी नजरें भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह पर होगी। यदि बुमराह गोवाहाटी टेस्ट में कोलकाता टेस्ट की तरह 5 विकेट लेते हैं तो वह सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के खास क्लब का हिस्सा बन जाएंगे। अभी वह इस सूची में 11वें नंबर पर हैं।

इस दिग्गज गेंदबाज को छोड़ सकते हैं पीछे

कोलकाता टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की थी। यदि वह गोवाहाटी टेस्ट में भी ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं तो भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को पछाड़ देंगे। 1991 से लेकर 2002 तक भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेलने वाले श्रीनाथ ने 30.49 की औसत से 236 विकेट लिए थे।

वहीं, बात करें बुमराह की तो उन्होंने भारत के लिए 2018 से अब तक 51 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनकी 97 पारियों में 19.54 की शानदार औसत से 232 विकेट लिए हैं।

जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 51 मैच खेले हैं, 97 पारियों में 19.54 की औसत से 232 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 16 बार 5 विकेट, जबकि 7 बार 4 विकेट चटकाए हैं। वहीं, उनका बेस्ट बोलिंग प्रदर्शन एक पारी में 27 रन देकर 6 विकेट है। अगर वह गोवाहाटी टेस्ट में 5 विकेट लेते हैं तो वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 10वें गेंदबाज बन गए हैं।

इस सूची में 619 विकेट लेकर अनिल कुंबले नंबर पर हैं। 537 लेकर रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर, तीसरे पर कपिल देव (434), चौथे पर हरभजन सिंह (417), पांचवे पर रवींद्र जडेजा (342), छठवें पर इशांत शर्मा (311), सातवें पर जहीर खान (311), आठवें पर बिशन सिंह बेदी (266), नौवें पर भगवत चंद्रशेखर (242) और दसवें नंबर पर जवागल श्रीनाथ (236) है।

Created On :   19 Nov 2025 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story