Wimbledon 2025: उलटफेर का शिकार हुईं वर्ल्ड नंबर-1 एरिना सबालेंका, इगा स्वातेक ने खिताबी मुकाबले में बनाई जगह

उलटफेर का शिकार हुईं वर्ल्ड नंबर-1 एरिना सबालेंका, इगा स्वातेक ने खिताबी मुकाबले में बनाई जगह
  • विबलंडन विमेंस टेनिस सिंगल्स सेमीफाइनल में हारी सबालेंका
  • अमेरिका की एनिसिमोवा ने हराया
  • दूसरे सेमीफाइनल में पोलैंड की इगा स्वातेक ने जीत दर्ज की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विबलंडन विमेंस टेनिस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में बड़ा उलटफेर हुआ। दुनिया की नंबर-1 रैंक बेलारूस की एरिना सबालेंका को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा ने 3 सेट के सेमीफाइनल में शिकस्त दी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में विश्व में नंबर-8 रैंक वाली पोलैंड की इगा स्वातेक ने जीत हासिल की। इस तरह अब 12 जुलाई को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में एनिसिमोवा और स्वातेक के बीच भिड़ंत होगी।

ऐसे रहे दोनों मुकाबले

विमेंस सिंगल्स के पहले सेमीफाइनल में एनिसिमोवा ने सबालेंका को 6-4 से पहला सेट हराया। इसके बाद सबालेंका ने दूसरे सेट में वापसी की और 6-4 से सेट अपने नाम किया। इसके बाद तीसरे और निर्णायक सेट में एनिसिमोवा ने वापसी की 6-4 से सेट के साथ मैच भी अपने नाम कर लिया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में स्वातेक ने स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनकिक को 6-2, 6-0 के अंतर से दो सीटों में हरा दिया और मैच अपने नाम कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।

मेंस डबल्स का क्या रहा परिणाम?

मेंस डबल्स के पहले सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 और नंबर-4 जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। अल साल्वाडोर के मार्सेलो अरेवालो और क्रोएशिया के मैट पाविच की नंबर-1 जोड़ी नीदरलैंड के डेविड पेल और ऑस्ट्रेलिया के रिंकी हिजिकाता की गैर वरीय जोड़ी से हार गई। दोनों ने 7-6 , 6-7, 6-7 से सेमीफाइनल अपने नाम किया।

वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस की नंबर-4 जोड़ी को ब्रिटेन के लॉयड ग्लासपूल और जूलियन कैश की नंबर-5 जोड़ी ने सीधे सेट में हराया। ब्रिटिश जोड़ी ने 6-3, 6-4 से मैच अपने नाम किया।

Created On :   11 July 2025 1:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story