Radhika Yadav Murder Case: राधिका यादव के मर्डर में हुआ नया खुलासा, पूछताछ में मालूम चला कि किस वीडियो से नाराज के टेनिस प्लेयर के पिता

- टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में हुआ नया खुलासा
- दीपक यादव ने किया था राधिका यादव का मर्डर
- म्यूजिक वीडियो को लेकर उनके मन में आया था गुस्सा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुग्राम में रहने वाली 25 साल की टेनिस प्लेयर राधिका यादव के मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, उनके पिता से पुछताछ हुई है, जिसमें पता चला है कि वे राधिका के म्यूजिक वीडियो से बहुत ही नाराज थे। पिता ने बेटी से इंस्टाग्राम पर वो वीडियो को डिलीट करने को कहा था, लेकिन फेमस होने की चाहर रखने वाली राधिका ने उसको हटाने से सीधा इनकार कर दिया था।
क्या है मामला?
बता दें, स्टेट लेवल की टेनिस प्लेयर राधिका यादव को उनके ही पिता ने गोली मारकर हत्य कर दी है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में ही पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अधिकारियों को उसने बताया है कि, उसके गांव के लोग उसकी बेटी की कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारते थे। इसके बाद ही दीपक ने बेटी को टेनिस एकेडमी बंद करने के लिए कह दिया था।
राधिका यादव से क्यों नाराज थे उनके पिता?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपक यादव अपनी बेटी के एक म्यूजिक वीडियो से बहुत ही ज्यादा नाराज थे। वो वीडियो कलाकार INAAM का गाना कारवां था। जिसको जीशान अहमद ने प्रोड्यूस किया था और ये करीब एक साल पहले ही रिलीज हुआ था। इस वीडियो में राधिका INAAM के साथ कई सीन में दिखी थीं। ये वीडियो उनके पिता को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था और उन्होंने उस वीडियो को डिलीट करने को कहा था। लेकिन राधिका को फेमस होना था और इंफ्लूएंसर बनना था, इसलिए ही उन्होंने इसको डिलीट नहीं किया। इस वीडियो के बाद से ही पिता और बेटी के बीच में दरार आ गई और गुस्सा इतना बढ़ गया कि पिता ने ही अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया।
पिता ने चलाई बेटी पर गोली
आरोपी पिता ने कबूल किया था कि, जब वो रसोई में काम कर रही थी तो उसने अपनी बेटी की पीठ पर 3 गोलियां चलाई हैं। दूसरे फ्लोर पर रह रहे राधिका के चाचा जैसे ही नीचे आए तो उन्होंने देखा कि राधिका जमीन पर बेसुद पड़ी है और रिवॉल्वर दूसरे रूम में पड़ी है। उसके चाचा राधिका को तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए थे लेकिन डॉक्टर्स ने उसको मृत घोषित कर दिया था।
क्यों छोड़ा था टेनिस खेलना?
जानकारी के मुताबिक, राधिका यादव को टेनिस खेलते हुए कंधे पर चोट आ गई थी, इसके बाद से ही उन्होंने टेनिस प्रेक्टिस बंद कर दी थी। इसके बाद राधिका के पिता गांव गए तो, उनको वहां पर ताना मारा गया कि बेटी की कमाई खा रहा है। ये सुनकर ही राधिका के पिता ने बिल्कुल टेनिस बंद करवा दिया था। लेकिन राधिका को जीवन में कुछ करना था तो वो इंस्टा इंफ्लूएंसर बनने का ख्वाब देखने लगी और म्यूजिक वीडियो में भी काम किया।
Created On :   11 July 2025 1:57 PM IST