- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Shirpur
- /
- नासिक–पुणे नारकोटिक्स और धुलिया...
Shirpur News: नासिक–पुणे नारकोटिक्स और धुलिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक करोड़ का गीला गांजा जब्त, सात संदिग्ध गिरफ्तार

- धुलिया पुलिस और नासिक–पुणे नारकोटिक्स की संयुक्त कार्रवाई
- संयुक्त अभियान में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारी
Shirpur News. नासिक और पुणे नारकोटिक्स की संयुक्त टीमों ने धुलिया जिले की शिरपुर तहसील स्थित ग्राम जामन्यापाड़ा की वन भूमि पर बड़े पैमाने पर की जा रही अवैध गांजा खेती का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से एक करोड़ से अधिक मूल्य का गीला गांजा जब्त किया है तथा सात संदिग्धों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि नासिक स्थित एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स के पुलिस उप अधीक्षक गुलाबराव पाटील के निर्देश पर 26 नवंबर की दोपहर 12 बजे स्थानीय पुलिस की मदद से महादेव दोंडवाड़ा शिवार के जामन्यापाड़ा क्षेत्र में छापेमारी की गई। इस दौरान वनभूमि पर भारी मात्रा में गांजा की खेती पाई गई। अधिकारियों की मौजूदगी में की गई गिनती में लगभग 1050 किलोग्राम गीला गांजा बरामद हुआ।
27 नवंबर को पुनः पंचनामा कार्रवाई की गई, जिसमें 1000 किलोग्राम गांजा और जब्त किया गया। दो दिनों में कुल 1 करोड़ 2 लाख 50 हजार रुपये मूल्य का गांजा पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। मामले की जांच एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स, नासिक के सपुनि भागवत द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
- छापेमारी के दौरान निम्नलिखित व्यक्ति अवैध गांजा पौधों को पानी देने, रखरखाव और देखभाल करते हुए पाए गए—
- कालूसिंह गोंडा पावरा (35) निवासी धावड़ा, तहसील वरला, जिला बड़वानी (म.प्र.)
- कृष्णा तारासिंह पावरा (25) निवासी सटीपाणी, शिरपुर, धुलिया
- हरवा कुवंरसिंह पावरा (27) निवासी टाक्यापाणी, वरला, बड़वानी (म.प्र.)
- गोंडा नाना पावरा (55) निवासी धावड़ा, बड़वानी (म.प्र.)
- गुलाब हान्या पावरा (55) निवासी जामन्यापाड़ा, शिरपुर
- कांतिलाल गुलाब पावरा (26) निवासी जामन्यापाड़ा
- रमेश गुलाब पावरा (21) निवासी जामन्यापाड़ा
यह भी पढ़े -रांची में ड्रग्स तस्करों के नेटवर्क पर पुलिस की कार्रवाई, 10 गिरफ्तार, भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त
इन पर शंका है कि इन्होंने सुनियोजित तरीके से जंगल के बड़े क्षेत्र में व्यावसायिक स्तर पर गांजा उत्पादन कर उसे बिक्री हेतु तैयार किया था। सभी सातों को हिरासत में लेकर शिरपुर तहसील पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 8(B)(C), 20(A)(B), 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 30 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया गया।
संयुक्त अभियान में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारी
नासिक टास्क फोर्स
पुलिस उप महानिरीक्षक प्रवीण पाटील, पुलिस अधीक्षक मकरंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेश इंगले के मार्गदर्शन में पु.उ.अ. गुलाबराव पाटील, पु.नि. प्रकाश पवार, सपुनि भागवत व्यवहारे, माधवानंद धोत, संजय आडलिंग, गणेश दामले, राधेश्याम पवार, प्रशांत देशमुख, वैभव पांढरे, भास्कर चव्हाण, दिनेश शिंदे, चेतन चव्हाण, स्वप्निल वारूडे, किशोर बर्गे, अर्जुन बेंद्रे, अनिल पाष्टे, नंदकुमार मिसाल, कालीचरण बिहाडे आदि ने कार्रवाई में भाग लिया।
धुलिया जिला पुलिस
पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय देवरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील गोसावी, पु.नि. जयपाल हिरे एवं कर्मचारी—
सुनील वसावे, संतोष पाटील, सागर ठाकुर, चत्तरसिंह खसावद, संदीप ठाकरे, राजू डिसले, अल्ताफ मिर्जा, गिरधर पाटील, प्रकाश भील, विजय धिवरे, संजय भोई, योगेश मोरे, स्वप्निल बांगर, भूषण पाटील, कृष्णा पावरा और इसरार फारूकी उपस्थित रहे।
Created On :   28 Nov 2025 6:35 PM IST








