नोएडा में 25,000 रुपए का इनामी तस्कर गिरफ्तार, गांजा और नकदी बरामद

नोएडा, 18 नवंबर (आईएएनएस)। गौतमबुद्ध नगर पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सेक्टर-142 पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर 25,000 रुपए के इनामी कुख्यात अभियुक्त बिजेंद्र को धर दबोचा। पुलिस ने उसे नोएडा सेक्टर-138 स्थित पार्क के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 1 किलो 900 ग्राम गांजा और 1,40,000 नकद की भारी रकम बरामद की गई है।
शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि बरामद नकदी नशे की बिक्री से अर्जित की गई थी। आरोपी बिजेंद्र (उम्र लगभग 42 वर्ष), मूलरूप से ग्राम लखनावली, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्ध नगर का निवासी है। वह लंबे समय से नशे की तस्करी और संगठित आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार बिजेंद्र के खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, धोखाधड़ी, चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं।
1997 से लेकर वर्ष 2025 तक आरोपी लगातार अपराध जगत में सक्रिय रहा और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा। बिजेंद्र के खिलाफ वर्ष 2025 में दर्ज केस थाना सेक्टर-142 में लंबित था, जिसके तहत वह वांछित चल रहा था। इसी मामले में उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त एक संगठित नेटवर्क के माध्यम से एनसीआर में गांजा और प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की सप्लाई करता था। पुलिस अब उसके नेटवर्क, सप्लायर और खरीदारों की पहचान करने के लिए पूछताछ कर रही है। इसके अलावा, उसके बैंक खातों, संपत्ति और अवैध आय की भी जांच की जाएगी।
पुलिस ने संकेत दिए हैं कि मामले में अवैध कमाई के आधार पर गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति कुर्की जैसी कार्रवाई भी आगे हो सकती है। इस गिरफ्तारी को एनडीपीएस एक्ट के मामलों में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि जिले में नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Nov 2025 8:56 PM IST












