पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा बुजुर्ग महिला को खंडवा से एयरलिफ्ट कर इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया

पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा बुजुर्ग महिला को खंडवा से एयरलिफ्ट कर इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया
मध्य प्रदेश में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा इमरजेंसी योजना जिंदगियों को बचाने में अहम भूमिका निभा रही है। मंगलवार को खंडवा के शाहपुर निवासी 73 वर्षीय ताराबाई को एयरलिफ्ट कर इंदौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

खंडवा, 18 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा इमरजेंसी योजना जिंदगियों को बचाने में अहम भूमिका निभा रही है। मंगलवार को खंडवा के शाहपुर निवासी 73 वर्षीय ताराबाई को एयरलिफ्ट कर इंदौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती ताराबाई को रीढ़ की हड्डी में परेशानी थी, जिसके चलते उनके दोनों पैर काम नहीं कर रहे थे। ताराबाई को फिमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया था।खंडवा, 18 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा इमरजेंसी योजना जिंदगियों को बचाने में अहम भूमिका निभा रही है। मंगलवार को खंडवा के शाहपुर निवासी 73 वर्षीय ताराबाई को एयरलिफ्ट कर इंदौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती ताराबाई को रीढ़ की हड्डी में परेशानी थी, जिसके चलते उनके दोनों पैर काम नहीं कर रहे थे। ताराबाई को फिमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया था।

तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से यहां से उन्हें खंडवा नागचुन हवाई पट्टी से इंदौर एयर एंबुलेंस की मदद से रेफर किया गया है। जिले में पहली बार किसी मरीज को एयर एंबुलेंस से खंडवा से इंदौर रेफर किया गया है।

मरीज के साथ उनके परिजन लक्ष्मण ओसवाल भी एयर एंबुलेंस से गए। उन्होंने ताराबाई के उपचार के लिए पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा इमरजेंसी योजना से निशुल्क सुविधा मिलने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद दिया।

खंडवा के सिविल सर्जन अनिरुद्ध कौशल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि ताराबाई को एयर एंबुलेंस से रेफर किया गया है। रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण कमर के लिए सून पड़ गया था।

उन्होंने बताया कि पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा इमरजेंसी योजना का लाभ उन मरीजों को मिलता है जो आयुष्मान धारक मरीज होते हैं।

अधिकारियों के अनुसार गैर-आयुष्मान कार्ड नागरिकों के लिए राज्य के भीतर सरकारी अस्पतालों तक निशुल्क तथा राज्य के बाहर अनुमोदित दरों पर सशुल्क सेवा उपलब्ध है। इससे यह फायदा होता है कि मरीजों को कम समय में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जाता है और आने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। इस योजना से पहली बार किसी मरीज को भेजा गया है। इसमें मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग मिला है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2025 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story