तेजस्‍वी का पहला हमला बहन रोहिणी आचार्य पर हुआ संजय निरुपम

तेजस्‍वी का पहला हमला बहन रोहिणी आचार्य पर हुआ संजय निरुपम
लालू परिवार में रोहिणी आचार्य के साथ हुई बदसलूकी और अपमान को लेकर तेज प्रताप यादव के बयान पर शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि तेजस्‍वी यादव ने चुनाव के समय ‘मां-बहन योजना’ की घोषणा की थी। उनका पहला हमला अपनी बहन रोहिणी पर हुआ।

मुंबई,18 नवंबर (आईएएनएस)। लालू परिवार में रोहिणी आचार्य के साथ हुई बदसलूकी और अपमान को लेकर तेज प्रताप यादव के बयान पर शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि तेजस्‍वी यादव ने चुनाव के समय ‘मां-बहन योजना’ की घोषणा की थी। उनका पहला हमला अपनी बहन रोहिणी पर हुआ।

उन्‍होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि तेजस्वी यादव ने चुनाव के समय ‘मां-बहन योजना’ की घोषणा की थी, लेकिन सरकार न बनने के बाद उनका पहला हमला अपनी ही बहन पर हुआ। निरुपम ने कहा कि खुद उनकी बहन ने सार्वजनिक रूप से चप्पल फेंकने की घटना का जिक्र किया, जिससे साफ जाहिर होता है कि लालू यादव के परिवार में गंभीर कलह चल रही है। इस महाभारत के पहले शिकार लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव थे, जिनको घर से निकाल दिया गया। दूसरा शिकार उनकी बहन रोहिणी हैं। आगे कितने शिकार होंगे, किसी को नहीं पता है। परिवार को आपस में बैठकर विवादों का समाधान करना चाहिए। जिस तरह से लालू यादव ने पूरे प्रदेश में जंगलराज स्‍थापित किया था, उसी तरह उनके परिवार में जंगलराज बन गया है।

संजय निरुपम ने कांग्रेस पार्टी को लेकर तीखा हमला किया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को आतंकवादियों से सहानुभूति है, जबकि आरएसएस देशभक्त संगठन है। जब देशभक्त लोग इन्हें आतंकवादी और आतंकवादी इनको देशभक्त लगे तो कांग्रेस की वर्तमान दुर्गति का कारण स्पष्ट हो जाता है। यही इसकी राजनीतिक गिरावट का सबसे बड़ा कारण है।

इसके अलावा, बिहार चुनाव के संदर्भ में रॉबर्ट वाड्रा के आंदोलन वाले बयान पर संजय निरुपम ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा की राजनीतिक स्थिति अस्पष्ट है, कोई नहीं जानता वे किस पार्टी में हैं। निरुपम ने चेतावनी दी कि अगर ऐसा आंदोलन होता है तो जनता वाड्रा के भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी होगी और उनके अवैध रूप से बनाए गए साम्राज्य को ध्वस्त कर देगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2025 11:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story