पुराने भवन में छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज आखिरी सत्र, स्पीकर बोले- इससे जुड़ी यादें जिंदगीभर रहेंगी
रायपुर, 18 नवंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन में आज आखिरी सत्र रहा। 25 साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद अब यह भवन रिटायर हो रहा है। इसके लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया था। इस विधानसभा में मुख्यमंत्री के तौर पर सबसे लंबा कार्यकाल डॉ. रमन सिंह का रहा है, जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को हम नए विधानसभा भवन में प्रवेश करने वाले हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस विधानसभा की 25 साल की यात्रा से जुड़ी कई यादें हैं। यहां बहुत सारे कानून बने, छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कई बड़ी योजनाएं बनीं, कई बिल पास किए गए और कई अहम मामलों पर चर्चा भी इसी विधानसभा में हुई।
उन्होंने कहा कि आज हम पांच हजार करोड़ के बजट से एक लाख साठ हजार करोड़ के बजट तक पहुंच गए हैं। विकास की सभी संभावनाओं को छूते हुए छत्तीसगढ़ एक विकसित राज्य की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा है। आज हम सबके लिए भावनात्मक पल है। मैंने इस विधानसभा में 22 साल गुजारे हैं। 15 साल मुख्यमंत्री रहा और आज स्पीकर हूं। आज विदाई सत्र आयोजित किया गया।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सभी सदस्य अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। हर किसी के मन में अपनी बात कहने की इच्छा है। यह बहुत अच्छा सत्र है, जिसे विदाई सत्र कहा जा रहा है। इसमें सभी विधायक भाग ले रहे हैं। ये यादें हमारे साथ जीवन भर रहेंगी।
वहीं, नक्सली हिडमा के मारे जाने पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि फोर्स ने हिडमा को आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर मार गिराया है। उसके साथ उसकी पत्नी मड़ी और 6 अन्य नक्सलियों को भी मार गिराया गया है। यह गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया अभियान है कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा, उस दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है। इस दिशा में लगातार सफलता मिल रही है, लेकिन आज की सफलता बहुत बड़ी है। हिडमा के पीछे पुलिस काफी समय से पड़ी हुई थी। अब कुछ ही बड़े नक्सली बचे हैं। हिडमा के जाने के बाद यह संगठन बिखर जाएगा और निर्धारित समय से पहले ही नक्सलियों का सफाया हो जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Nov 2025 11:39 PM IST












