- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Shirpur
- /
- शिरपुर में लम्पी बीमारी से गाय की...
शिरपुर में लम्पी बीमारी से गाय की मौत
डिजिटल डेस्क, शिरपुर जैन. स्थानीय किसान रहीम कलीम की गाय पिछले चार-पांच दिन से लम्पी रोग से ग्रस्त थी और उस पर उपचार भी शुरु था । लेकिन बुधवार 9 नवंबर को लम्पी बीमारी से ग्रस्त इस गाय की मौत हो गई । शिरपुर जैन परिसर में पशु बड़े पैमाने पर है । शुरुआत में शिरपुर में ढवले के पशु को लम्पी रोग होने की बात सामने आई थी, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल टीकाकारण की शुरुआत की । इस कारण पशुओं में लम्पी का प्रसार नहीं हो सका । लेकिन पिछले 4-5 दिन में युवा किसान रहीम कलीम की गाय को लम्पी रोग होने की बात सामने आई । गाय पर उपचार भी शुरु किया गया लेकिन बुधवार 9 नवंबर की दोपहर को इस गाय की मौत हो गई । पिछले चार वर्षो से शिरपूर जैन में स्थाई स्वरुपी पशुचिकित्सकीय अधिकारी ना होने से लम्पी के प्रकोप के चलते पशुओं पर उपचार करने में परेशानी हो रही है । शिरपुर पशुचिकित्सकीय केंद्र का कामकाज प्रभारी के भरोसे है लेकिन बुधवार को प्रभारी की शिरपुर भेंट नहीं रहती और इसी समय लम्पी से ग्रस्त गाय की मृत्यु हुई । जिले के सबसे बड़े ग्रामीण क्षेत्र के पशुचिकित्सकीय केंद्र शिरपुर में पिछले चार वर्षो से स्थाई स्वरुप में पशुचिकित्सकीय अधिकारी न होना बेहद दुर्भाग्य की बात है ।
Created On :   11 Nov 2022 6:31 PM IST