शिरपुर में लम्पी बीमारी से गाय की मौत

Cow dies due to lumpy disease in Shirpur
शिरपुर में लम्पी बीमारी से गाय की मौत
उपचार शुरु था शिरपुर में लम्पी बीमारी से गाय की मौत

डिजिटल डेस्क, शिरपुर जैन. स्थानीय किसान रहीम कलीम की गाय पिछले चार-पांच दिन से लम्पी रोग से ग्रस्त थी और उस पर उपचार भी शुरु था । लेकिन बुधवार 9 नवंबर को लम्पी बीमारी से ग्रस्त इस गाय की मौत हो गई । शिरपुर जैन परिसर में पशु बड़े पैमाने पर है । शुरुआत में शिरपुर में ढवले के पशु को लम्पी रोग होने की बात सामने आई थी, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल टीकाकारण की शुरुआत की । इस कारण पशुओं में लम्पी का प्रसार नहीं हो सका । लेकिन पिछले 4-5 दिन में युवा किसान रहीम कलीम की गाय को लम्पी रोग होने की बात सामने आई । गाय पर उपचार भी शुरु किया गया लेकिन बुधवार 9 नवंबर की दोपहर को इस गाय की मौत हो गई । पिछले चार वर्षो से शिरपूर जैन में स्थाई स्वरुपी पशुचिकित्सकीय अधिकारी ना होने से लम्पी के प्रकोप के चलते पशुओं पर उपचार करने में परेशानी हो रही है । शिरपुर पशुचिकित्सकीय केंद्र का कामकाज प्रभारी के भरोसे है लेकिन बुधवार को प्रभारी की शिरपुर भेंट नहीं रहती और इसी समय लम्पी से ग्रस्त गाय की मृत्यु हुई । जिले के सबसे बड़े ग्रामीण क्षेत्र के पशुचिकित्सकीय केंद्र शिरपुर में पिछले चार वर्षो से स्थाई स्वरुप में पशुचिकित्सकीय अधिकारी न होना बेहद दुर्भाग्य की बात है ।
 

Created On :   11 Nov 2022 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story