- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Shirpur
- /
- शिरपुर उपमंडी समिति में सोयाबीन...
शिरपुर उपमंडी समिति में सोयाबीन खरीदी प्रारम्भ
By - Bhaskar Hindi |3 Oct 2022 12:03 PM IST
शिरपुर जैन शिरपुर उपमंडी समिति में सोयाबीन खरीदी प्रारम्भ
डिजिटल डेस्क, शिरपुर जैन. स्थानीय उपमंडी समिति में गत शुक्रवार को नए सोयाबीन का मुहूर्त सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर सोयाबीन को 5001 रुपए का भाव दिया गया । उपमंडी समिति में नया सोयाबीन बिक्री हेतु लानेवाले मालधनी के दामोदर देवकर का मंडी समिति की ओरसे प्रशासन प्रकाश झलके ने सत्कार किया । सोयाबीन खरीदी शुभारम्भ के मौके पर अडतदार पंकज महाजन, अशोक मुंदडा, सचिन माधवराव कालपांडे, शंकर चोपडे, पंजाब वाघ, अमोल वाझुलकर तथा मापारी सखाराम बोबडे, अशोक गाभणे, जगन्नाथ बावीस्कर व शेख अफसर के अलावा हमाल उपस्थित थे ।
Created On :   3 Oct 2022 5:32 PM IST
Next Story