शिरपुर उपमंडी समिति में सोयाबीन खरीदी प्रारम्भ

Soybean purchase started in Shirpur sub-mandi committee
शिरपुर उपमंडी समिति में सोयाबीन खरीदी प्रारम्भ
शिरपुर जैन शिरपुर उपमंडी समिति में सोयाबीन खरीदी प्रारम्भ

डिजिटल डेस्क, शिरपुर जैन. स्थानीय उपमंडी समिति में गत शुक्रवार को नए सोयाबीन का मुहूर्त सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर सोयाबीन को 5001 रुपए का भाव दिया गया । उपमंडी समिति में नया सोयाबीन बिक्री हेतु लानेवाले मालधनी के दामोदर देवकर का मंडी समिति की ओरसे प्रशासन प्रकाश झलके ने सत्कार किया । सोयाबीन खरीदी शुभारम्भ के मौके पर अडतदार पंकज महाजन, अशोक मुंदडा, सचिन माधवराव कालपांडे, शंकर चोपडे, पंजाब वाघ, अमोल वाझुलकर तथा मापारी सखाराम बोबडे, अशोक गाभणे, जगन्नाथ बावीस्कर व शेख अफसर के अलावा हमाल उपस्थित थे ।

 

Created On :   3 Oct 2022 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story