बेहद दर्दनाक: कार के उड़े परखच्चे - सगाई से लौटते वक्त भीषण सड़क हादसे में दूल्हे समेत तीन की मौत, पांच की हालत गंभीर

कार के उड़े परखच्चे - सगाई से लौटते वक्त भीषण सड़क हादसे में दूल्हे समेत तीन की मौत, पांच की हालत गंभीर
  • आधी रात साक्री तहसील के सुरपान फाटा में हुआ दर्दनाक हादसा
  • सगाई समारोह से लौटते समय हुआ हादसा. कार के उड़े परखच्चे
  • दूल्हे समेत तीन की मौत, पांच की हालत गंभीर

Shirpur News. जिले की साक्री तहसील में सोमवार की आधी रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। सूरत में संपन्न सगाई समारोह से लौट रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे भावी दूल्हे समेत परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सगाई समारोह से लौटते समय हुआ हादसा

पुलिस सूत्रों के अनुसार, साक्री तहसील के कासारे निवासी विजय रघुनाथ जाधव (29 वर्ष) की सूरत में सोमवार को सगाई का समारोह बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ था। देर रात वे अपने परिजनों के साथ मारुति इनोवा कार (MH-01/BF-8814) से कासारे लौट रहे थे। मंगलवार तड़के लगभग 1:30 बजे, जब कार सुरपान फाटा (राष्ट्रीय राजमार्ग 53) पर पहुंची, तब चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और वाहन तेज रफ्तार में डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।


यह भी पढ़े -शरद पवार गुट को झटका - हर्षवर्धन सपकाल की उपस्थिति में जगदाले ने कांग्रेस में किया प्रवेश

तीन की मौके पर मौत, पांच घायल

हादसे में विजय रघुनाथ जाधव (29), उनकी माता प्रमिला रघुनाथ जाधव (65), निवासी हरिओम नगर, कासारे, और प्रतिभा धनंजय पगारे (36), निवासी उमराणे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार्तिक धनंजय पगारे (4), वलांब धनंजय पगारे (3), भूषण कांतिलाल वाघ (38), महेंद्र जयवंत जाधव (32) और भूपेश कैलाश शिंदे (23), सभी निवासी उमराणे, गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय नागरिकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस दल और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को वाहन से बाहर निकाला और सभी को धुलिया जिला शासकीय हिरे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।

विधायक मंजुला गावित का दौरा, सुधार के निर्देश

साक्री की विधायक सौ. मंजुला गावित ने दुर्घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण अस्पताल का दौरा किया और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से संपर्क कर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम (NDMA) के तहत दर्ज इस मामले की जानकारी दी और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 53 की तत्काल मरम्मत के आदेश जारी करने की मांग की। विधायक गावित ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था और एम्बुलेंस सेवा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एम्बुलेंस समय पर न पहुंचने पर अधिकारियों को फटकार लगाई और तत्काल सेवा सुधार के निर्देश दिए।

क्षेत्र में शोक की लहर, भावी दूल्हे का हुआ अंतिम संस्कार

इस दर्दनाक हादसे से साक्री तहसील के कासारे और उमराणे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। मंगलवार दोपहर कासारे में मृतक भावी दूल्हे विजय जाधव और उनकी माता प्रमिला जाधव का शोकमग्न वातावरण में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और परिजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य गोकुलसिंह परदेशी, पूर्व सरपंच विशाल देसले, सामाजिक कार्यकर्ता सागर गावित, धीरज देसले सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

Created On :   11 Nov 2025 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story