- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- कंटेनर की चपेट में आकर वारकरी महिला...
Pune News: कंटेनर की चपेट में आकर वारकरी महिला की मौत, नौ घायल

- पुणे-मुंबई महामार्ग पर हुआ हादसा
- गुस्साए नागरिकों ने किया रास्ता जाम
- पूर्व में भी हो चुकी हैं ऐसी दुर्घटनाएं
भास्कर न्यूज, पिंपरी-चिंचवड़। पुणे-मुंबई महामार्ग पर मंगलवार (11 नवंबर) की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में वारकरी महिला की मौत हो गई, जबकि नौ वारकरी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कामशेत के समीप उस समय हुआ, जब दासई उरण (रायगड) से कार्तिकी वारी के लिए आलंदी की ओर जा रही वारकरियों की दिंडी सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर (MH 46 BU 4172) ने दिंडी को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में वारकरी महिला प्रियंका प्रभाकर तांडेल (52, निवासी दासई उरण, रायगड) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में नौ वारकरी शामिल हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, दासई उरण की ‘संत धावजी पाटील पायीवारी दिंडी’ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आलंदी के दर्शन के लिए निकली थी। सोमवार रात दिंडी ने कामशेत के भैरवनाथ मंदिर में विश्राम किया था। मंगलवार सुबह वारकरी भजन-कीर्तन करते हुए आलंदी की ओर बढ़ रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने सड़क पार कर रही दिंडी को जोरदार टक्कर मार दी।
गुस्साए नागरिकों ने किया रास्ता जाम
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आक्रोशित वारकरी और स्थानीय नागरिकों ने मृत वारकरी महिला का शव सड़क पर रखकर पुराने पुणे-मुंबई महामार्ग को जाम कर दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग के खिलाफ तीव्र नारेबाजी की।
सूचना मिलते ही कामशेत पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस बीच, हादसे के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया है।
पूर्व में भी हो चुकी हैं ऐसी दुर्घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब कार्तिकी वारी के दौरान ऐसी दुर्घटना हुई हो। 27 नवंबर 2021 को खालापूर तालुका के उंबरे गांव के पास संत ज्ञानेश्वर महाराज पायी दिंडी में पिकअप वाहन घुसने से दो वारकरी महिलाओं की मौत हो गई थी और 20 वारकरी घायल हुए थे।
लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं को लेकर वारकरी समुदाय में गहरा रोष है। वारकरियों ने प्रशासन से मांग की है कि आलंदी की ओर जाने वाली सभी दिंडियों को पुलिस सुरक्षा, यातायात नियमन और उचित मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाए।
Created On :   11 Nov 2025 6:30 PM IST












