- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- स्केट मास्टर्स टीम ने जीता खिताब
Pune City News: स्केट मास्टर्स टीम ने जीता खिताब

भास्कर न्यूज, पुणे। पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल की पहल पर आयोजित पहले सांसद खेल महोत्सव में रोलबॉल प्रतियोगिता के 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की लड़कियों का खिताब स्केट मास्टर्स टीम ने जीता।
फाइनल मुकाबले में स्केट मास्टर्स टीम ने महेश बाल भवन टीम को 4-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम की ओर से प्रांजल जाधव और अनया भिंगे ने 2-2 गोल दागे। महेश बाल भवन टीम की ओर से केवल आर्या वालूंज एक गोल कर सकीं। इस स्पर्धा में महेश बाल भवन टीम उपविजेता रही जबकि सेंट उर्सुला स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्पर्धा का उद्घाटन मोनिका मोहोल के हाथों किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र रोलबॉल संघ के अध्यक्ष संदीप खर्डेकर, राजेंद्र दाभाड़े, नगरसेविका स्वप्नाली सायकर, ज्योति कलमकर, मंडल अध्यक्ष लहू बालवड़कर, राहुल कोकाटे, प्रकाश बालवड़कर, दिनेश माथवड़, सचिन पाषाणकर, रोहन कोकाटे, सचिन दलवी सहित भाजपा पदाधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित थे। विजेता टीमों को नकद पुरस्कार, मानचिन्ह और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
Created On :   11 Nov 2025 4:32 PM IST












