Pune City News: लोणी कालभोर में वन विभाग की जमीन और खेतों में अवैध कचरा डिपो

लोणी कालभोर में वन विभाग की जमीन और खेतों में अवैध कचरा डिपो
  • मनपा अफसर और ठेकेदार मिलीभगत कर फिंकवा रहे कूड़ा
  • कचरे से नहर, कुएं और खेत में हो रहा नुकसान

भास्कर न्यूज, पुणे। शहर के पास लोनी कालभोर में वन विभाग की जमीन और निजी खेतों में भारी मात्रा में मिश्रित कचरे का अवैध कचरा डिपो बनाने की गंभीर बात सामने आई है। मनपा प्रशासन द्वारा जिले के 75 किमी क्षेत्र में किसानों की मांग पर गीला कूड़ा खाद बनाने के लिए मुफ्त दिया जाता है। मनपा कचरे को ले जाने वाले ठेकेदार को 700 रुपए प्रति टन का भुगतान करता है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कुछ ठेकेदारों और मनपा अधिकारियों ने आर्थिक लाभ उठाने के लिए अवैध रूप से कचरा डिपो शुरू किया है। खुलासा होने पर मनपा आयुक्त नवलकिशोर राम ने कहा कि वाहनों के जीपीआरएस की जांच कर और कचरा कहां से लाया गया, इसकी जांच के बाद दोषी अफसरों और ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कचरे से नहर, कुएं और खेत में हो रहा नुकसान

लोगों ने बताया कि शहर सीमा से सटे लोणी कालभोर में वडाले बस्ती पहाड़ी इलाका है। वहां कुछ किसानों के खेत और वन विभाग की जमीन है। पिछले सात-आठ साल से मनपा के वाहनों से कचरा लाकर वहां डाला जा रहा है। वहां लगभग एक वर्ग किलोमीटर निजी और वन विभाग की जमीन पर हजारों टन कचरा फेंका गया है। हजारों टन कचरा जमा करके वहां अवैध रूप से कचरा डिपो बना दिया गया है। क्षेत्र में पहाड़ों से होकर बहने वाली नहर कचरा डिपो के पास से बहती है। कचरे से निकलने वाला दूषित पानी नहर के पानी में मिल जाता है। इस कारण क्षेत्र के कुएं का पानी भी दूषित हो रहा है। स्थानीय किसानों की जानकारी के अनुसार बिना किसी मांग के रात में बड़े वाहनों से गीला और सूखा मिश्रित कचरा वहां डाला जा रहा है। इससे वहां खेती को खतरा पैदा हो गया है।

समिति से करवाएंगे जांच

शिकायत मिलने के बाद आयुक्त ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कचरे को बहुत गलत तरीके से डंप किया जा रहा है। कचरा ले जाने वाले वाहनों के जीपीआरएस रिकॉर्ड, कचरा मांगने वाले किसानों के मांग पत्र, आधार कार्ड और 7/12 की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में जांच समिति बनाई जाएगी। दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   11 Nov 2025 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story