- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- मनपा चुनाव के आरक्षण ड्रा की तैयारी...
Pune City News: मनपा चुनाव के आरक्षण ड्रा की तैयारी पूरी

- संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में होगी प्रक्रिया
- निजी वाहनों की नो-एंट्री
भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। मनपा चुनाव के लिए आरक्षण ड्रा की पूरी तैयारी कर ली गई है। यह कार्यक्रम मंगलवार को सुबह 11 बजे चिंचवड़ स्थित प्रा. रामकृष्ण मोरे प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस आरक्षण प्रक्रिया के लिए पुणे विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार को अधिकृत अधिकारी नियुक्त किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं डॉ. पुलकुंडवार करेंगे। बहरहाल ड्रा के बाद चुनाव की तस्वीर कुछ स्पष्ट हो जाएगी। सोमवार को मनपा निर्वाचन विभाग द्वारा आरक्षण ड्रा का पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया। इस मौके पर डॉ. पुलकुंडवार ने लॉटरी प्रक्रिया की संपूर्ण व्यवस्था की समीक्षा की और चुनाव विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
- निजी वाहनों की नो-एंट्री
डॉ. पुलकुंडवार ने सुरक्षा और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया। कार्यक्रम स्थल और परिसर की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन और मनपा सुरक्षा विभाग ने विस्तृत योजना तैयार की है। चुनाव की आरक्षण ड्रा के दिन यानी 11 नवंबर को रामकृष्ण मोरे प्रेक्षागृह परिसर में शासकीय वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के निजी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। मनपा चुनाव विभाग ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे कार्यक्रम स्थल पर निजी वाहन न लाएं। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांभले पाटिल, तृप्ति सांडभोर, पुलिस उपायुक्त श्वेता खेड़कर, सहायक पुलिस आयुक्त विट्ठल कुबड़े, स्मार्ट सिटी के सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरणराज यादव, सह आयुक्त मनोज लोणकर, नगर सचिव मुकेश कोलप, मुख्य अभियंता प्रमोद ओंभासे, सह शहर अभियंता बापू गायकवाड, चुनाव विभाग के उपायुक्त सचिन पवारउपस्थित थे
मनपा की जनसंवाद सभाओं में 75 शिकायतें और सुझाव दर्ज
- प्रशासन ने पारदर्शिता और नागरिक सहभागिता पर दिया जोर
प्रशासनिक काल में जन समस्याओं और सुझावों को सीधे सुनने के उद्देश्य से मनपा द्वारा सोमवार को आयोजित जनसंवाद सभा में कुल 75 शिकायतें और सुझाव प्राप्त हुए। मनपा आयुक्त एवं प्रशासक श्रवण हर्डीकर के निर्देशानुसार, नागरिकों और प्रशासन के बीच संवाद सशक्त बनाने के लिए मनपा के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में हर महीने के दूसरे और चौथे सोमवार को जनसंवाद सभाओं का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में, आज नवंबर महीने के दूसरे सोमवार को शहर के अ, ब, क, ड, इ, फ, ग और ह क्षेत्रीय कार्यालयों में सभा आयोजित की गई। इन सभाओं में क्रमशः अ क्षेत्र में 6, ब में 11, क में 7, ड में 8, इ में 9, फ में 19, ग में 3 और ह क्षेत्र में 12 शिकायतें और सुझाव प्राप्त हुए।
--सड़कों में गड्ढों की समस्या,नालों और सीवर की नहीं हो रही सफाई
नागरिकों ने सभाओं में कई महत्त्वपूर्ण मुद्दे उठाए, जिनमें प्रमुख रूप से सड़कों की दयनीय स्थिति और गड्ढों की समस्या, जलापूर्ति में बाधाएं, ठोस कचरा प्रबंधन में कमियां, नालों और सीवर की सफाई न होना, सड़क प्रकाश व्यवस्था की दिक्कतें, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की आवश्यकता, भवन अनुमति में विलंब, आवारा पशुओं की परेशानी, उद्यानों और सार्वजनिक स्थलों के रखरखाव का अभाव आदि का समावेश है।
Created On :   11 Nov 2025 5:51 PM IST












