Pune City News: नर्मदा परिक्रमा के लिए गए पुणे के दंपती की डूबने से मौत

नर्मदा परिक्रमा के लिए गए पुणे के दंपती की डूबने से मौत
  • ओंकारेश्वर में हुआ हादसा, धनकवड़ी निवासी थे सुनंदा और प्रवीण मैडम
  • बड़वाह में किया गया दोनों का अंतिम संस्कार

भास्कर न्यूज, पुणे। पुणे के धनकवड़ी इलाके में रहने वाले दंपती सुनंदा और प्रवीण मैडम की मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर मंि नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। दोनों 6 नवंबर को पुणे से धार्मिक नर्मदा परिक्रमा के लिए निकले थे। पत्नी सुनंदा परिक्रमा करने जा रही थी, जबकि पति प्रवीण उन्हें पुणे से छोड़ने गए थे। अब दोनों की लाशें अलग-अलग दिनों में बरामद हुई हैं।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को ओंकारेश्वर तीर्थनगरी के वन क्षेत्र में स्थित कोठावा आश्रम के पास नर्मदा नदी में एक महिला का शव मिला था। शव की पहचान सोमवार को 46 वर्षीय सुनंदा मैडम निवासी धनकवडी (पुणे) के रूप में हुई। वहीं, रविवार को उनके पति प्रवीण का शव भी ओंकारेश्वर के पास मिला। मृतका सुनंदा के भाई सुखराज बग्गा ने बताया कि उनकी बहन और जीजा पुणे से नर्मदा परिक्रमा के लिए निकले थे। संभवतः गोमुख घाट पर अलसुबह अंधेरे में नहाने के दौरान हादसा हुआ। प्रवीण के शव पर सिर्फ अंतर्वस्त्र मिलने से यही संकेत मिलते हैं कि दोनों स्नान कर रहे थे और नहाते समय फिसलने या एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में वे डूब गए। बग्गा ने बताया कि नर्मदा नदी में बहाव तेज होने के कारण सुनंदा का शव ओंकारेश्वर बांध से छोड़े गए पानी के साथ बहकर कोठावा आश्रम के किनारे पहुंच गया, जबकि प्रवीण का शव ओंकारेश्वर के पत्थरों के बीच फंस गया था।

बड़वाह में किया गया दोनों का अंतिम संस्कार

मामले की जांच मांधाता और बड़वाह पुलिस कर रही है। शनिवार को बड़वाह पुलिस ने महिला के शव के फोटो सोशल मीडिया पर जारी किए थे, जिससे उनकी पहचान में मदद मिली। सोमवार को सुखराज बग्गा स्वयं ओंकारेश्वर पहुंचे और जीजा प्रवीण के शव की पहचान की। बग्गा ने बताया कि पुणे में दोनों पति-पत्नी कॉस्मेटिक शॉप चलाते थे। सुनंदा महाराष्ट्र के ग्रुप के साथ नर्मदा परिक्रमा पर जाने वाली थी, लेकिन जब ग्रुप के सदस्यों ने फोन किया और फोन बंद मिला, तब शक गहराया। दो दिन तक परिवार ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सुखराज ने बताया कि उनकी 19 वर्षीय भांजी फिलहाल खराड़ (महाराष्ट्र) में कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। उसे अभी हादसे की जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम बड़वाह में करवाया और बाद में अंतिम संस्कार किया गया।

Created On :   11 Nov 2025 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story