Pune City News: निलेश घायवल की संपत्ति जांचने के लिए पुलिस ने ईडी को भेजा पत्र

निलेश घायवल की संपत्ति जांचने के लिए पुलिस ने ईडी को भेजा पत्र
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक पिछले एक महीने में ही उसके खिलाफ 11 मामले दर्ज

भास्कर न्यूज, पुणे। पुणे पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर निलेश घायवल की अवैध संपत्ति जांचने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र भेजा है। पुलिस का कहना है कि घायवल ने जबरन वसूली, जमीन कब्जा, अपहरण और ठगी जैसे अपराधों से करोड़ों रुपए की संपत्ति खड़ी की है। फरार निलेश की पुणे पुलिस को कई गंभीर अपराधों को लेकर तलाश है।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक पिछले एक महीने में ही उसके खिलाफ 11 मामले दर्ज हुए हैं। बताया जा रहा है कि घायवल फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग निकला है। पुलिस को शक है कि उसने काले धन को सफेद करने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग के रास्ते अपनाए हैं। पुलिस ने ईडी को भेजे गए पत्र में लिखा है कि घायवल ने गैंग के जरिए महाराष्ट्र के धाराशिव, अहमदनगर, बीड़, सातारा और पुणे जैसे जिलों में दहशत फैलाई। इलाकों में उसने सरकारी और निजी जमीनों पर कब्जा किया, दबंगई से सौदे करवाए और कई लोगों को धमकाकर पैसा वसूला।

घायवल पर रंगदारी वसूली, हत्या के प्रयास, अपहरण और धोखाधड़ी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि उसने अपराधों से कमाए पैसे का निवेश जमीन, फ्लैट और व्यावसायिक संपत्तियों में किया है। संपत्ति की जांच जरूरी है ताकि अपराध से अर्जित धन का पता लगाया जा सके। यदि ईडी मामले की जांच शुरू करती है, तो घायवल के कई साथी और सहयोगी भी जांच के दायरे में आ सकते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार घायवल की संपत्तियों का उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क में होने की भी संभावना है।

Created On :   11 Nov 2025 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story