Pune City News: शनिवार पेठ में पिस्तौल रखने वाले दो सरगना गिरफ्तार

शनिवार पेठ में पिस्तौल रखने वाले दो सरगना गिरफ्तार
  • एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने की कार्रवाई
  • चोरी करने वाले सरगना से पिस्तौल सहित 18 लाख का माल बरामद

भास्कर न्यूज। पुणे

शनिवार पेठ इलाके में एंटी एक्सटॉर्शन सेल की टीम ने दो सरगनाओं को देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई वर्तक बाग के पास की गई। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रवींद्र लक्ष्मण रसाल (21) और अथर्व अभिमन्यु शेजवल (20) बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार रसाल सरगना अपराधी है और वह साथी अथर्व के साथ नदी किनारे वर्तक बाग के पास संदिग्ध रूप से खड़ा था।

एंटी एक्सटॉर्शन सेल के पुलिसकर्मियों मयूर भोकरे और मंगेश गुंड को सूचना मिली थी कि रसाल के पास देशी पिस्तौल है। उसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। कार्रवाई सहायक पुलिस आयुक्त विजय कुंभार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अश्विनी जगताप, सहायक निरीक्षक राजेश मालेगांव, उपनिरीक्षक रामेश्वर पार्वे, अमोल आवाड़, मयूर भोकरे, मंगेश गुंड, दुर्योधन गुरव, बालारफी शेख और रहीम शेख की टीम ने की। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपियों ने हथियार कहां और किस उद्देश्य से लिया था। दोनों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ जारी है।


चोरी करने वाले सरगना से पिस्तौल सहित 18 लाख का माल बरामद

पुणे क्राइम ब्रांच की हड़पसर इलाके में कार्रवाई


पुलिस क्राइम ब्रांच ने हड़पसर इलाके के घरों में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल, कारतूस और लाखों के गहने बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि उसके पास से कुल 18.22 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी अब तक तीन घरों में चोरी कर चुका है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम हंसराज सिंह उर्फ हंसी रणजीतसिंह टांक (19) बताया गया है। पुलिस के अनुसार टांक सरगना चोर है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह तुलजाभवानी बसाहट इलाके में आने वाला है। उसके बाद क्राइम ब्रांच यूनिट-6 के पुलिसकर्मियों कानिफनाथ कारखेले और नितिन मुंढे ने जाल बिछाकर उसे पकड़ा। आरोपी के घर की तलाशी लेने पर पुलिस को पिस्तौल, कारतूस, खाली मैगजीन और करीब 17.81 लाख रुपए के सोने के आभूषण मिले। इस तरह कुल 18 लाख 22 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने सहकारनगर, पिंपरी-चिंचवड़ के चिखली और भोसरी एमआईडीसी पुलिस थानों के तहत क्षेत्रों में चोरी की वारदातें की हैं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने हथियार कहां से खरीदा और क्या वह किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है।

Created On :   10 Nov 2025 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story