Pune City News: शहर में सबसे ज्यादा अतिक्रमण पर्वती निर्वाचन क्षेत्र में

मनपा आयुक्त ने दिए जल्द सख्त कार्रवाई के संकेत

भास्कर न्यूज, पुणे। शहर में सबसे ज्यादा अतिक्रमण पर्वती निर्वाचन क्षेत्र में हैं। क्षेत्र के मार्केट यार्ड, गंगाधाम और सहकार नगर इलाकों में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण है। वहां अतिक्रमण के कारण यातायात जाम की समस्या हो रही है। मनपा आयुक्त नवलकिशोर राम ने बताया कि शहर में दो लाख से ज्यादा अनाधिकृत व्यवसायी सड़कों पर व्यवसाय कर रहे हैं। जल्द ही अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जाएगा।

मनपा आयुक्त ने हाल ही में पर्वती निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर अतिक्रमण देखे। उनके अनुसार शहर में सबसे ज्यादा अतिक्रमण पार्वती विधानसभा क्षेत्र में हैं। वहां सड़कों की स्थिति अन्य हिस्सों की तुलना में बेहतर है। सड़कों पर गड्ढे नहीं हैं, लेकिन वहां सड़कों पर बड़ी संख्या में अतिक्रमण हैं और फुटपाथ पर अवैध निर्माण किया गया है। मनपा अधिकारियों को उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

शहर में रेहड़ी-पटरी वालों और पटरी व्यापारियों को राष्ट्रीय रेहड़ी-पटरी नीति के तहत वार्षिक शुल्क लेकर मनपा अतिक्रमण विभाग प्रमाण पत्र देता है। रेहड़ी-पटरी वालों को सड़क और पैदल यातायात में बाधा बनने से रोकने के लिए अतिक्रमण विभाग ने 525 जोन में लाइसेंस प्राप्त विक्रेताओं का पुनर्वास करने का दावा किया है। शहर में रेहड़ी-पटरी वालों का आधिकारिक पंजीकरण 20 हजार के आसपास है। हालांकि, वास्तव में शहर में दो लाख से ज्यादा रेहड़ी-पटरी वाले होने की संभावना है।

कई साल से खड़े वाहन हटाने से मिलेगी जगह

मनपा आयुक्त ने कहा कि शहर की सड़कों पर वर्षों से कई बंद वाहन खड़े हैं। वाहनों के कारण यातायात समस्या उत्पन्न हो रही है, साथ ही कई जगहों पर बोटल नेक बने हुए हैं। बोटल नेक की समस्या दूर करने और वाहन हटाने से यातायात के लिए 15-20 प्रतिशत अतिरिक्त जगह मिलेगी।

Created On :   10 Nov 2025 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story