Pune City News: तहसीलदार येवले की फिर जांच कराएगा जिला प्रशासन

तहसीलदार येवले की फिर जांच कराएगा जिला प्रशासन
मुंढवा और बोपोड़ी में जमीन खरीद प्रकरण में निलंबित

भास्कर न्यूज, पुणे। मुंढवा और बोपोड़ी में जमीन खरीद प्रकरण में निलंबित किए गए पुणे के तहसीलदार सूर्यकांत येवले के सभी निर्णयों और आदेशों की जिला प्रशासन द्वारा पुनः जांच की जाएगी। जांच में कोई अनियमितता या संदिग्ध व्यवहार पाया गया, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह बात जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी ने कही।

बोपोड़ी स्थित कृषि महाविद्यालय की लगभग 13 एकड़ जमीन गलत तरीके से कुछ व्यक्तियों के नाम दर्ज करने का मामला उजागर होने के बाद जिलाधिकारी ने राज्य सरकार से येवले के निलंबन की अनुशंसा की थी, जिस पर सरकार ने गुरुवार को उनका निलंबन आदेश जारी किया था। जिलाधिकारी ने कहा कि मुंढवा और बोपोड़ी मामलों में येवले दोषी पाए गए हैं, इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है। विभागीय जांच के दौरान दर्ज बिंदुओं के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसमें पदावनति, वेतन वृद्धि रोकना या अन्य प्रशासनिक दंडात्मक कार्रवाई शामिल हो सकती है। डूडी ने बताया कि संबंधित जमीन का हस्तांतरण वास्तव में हुआ नहीं है। येवले द्वारा दिए गए आदेशों को उपविभागीय अधिकारी द्वारा रद्द करने की प्रक्रिया पहले से जारी थी, इसलिए अपराध घटित होने से पहले ही मामला सामने आ गया और कार्रवाई की गई। येवले के विरुद्ध विभागीय जांच जारी है और जांच में किसी प्रकार का हस्तक्षेप न हो, इसलिए उनका निलंबन किया गया है। उन्होंने पुणे शहर तहसीलदार के रूप में काम करते समय जो भी आदेश दिए थे, उनकी भी विस्तृत जांच की जाएगी।

Created On :   10 Nov 2025 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story