- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- रावेत, पूनावले, ताथवड़े, वाकड़...
Pune City News: रावेत, पूनावले, ताथवड़े, वाकड़ अंडरपास और सर्विस रोड के काम को मिली रफ्तार

भास्कर न्यूज, पिंपरी-चिंचवड़। मुंबई-बेंगलुरु महामार्ग पर वाकड़, पूनावले, ताथवड़े, मामुर्डी, रावेत और किवले परिसर में सर्विस रोड से संबंधित कार्यों के लिए विधायक शंकर जगताप ने पहल की है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सर्विस रोड के लंबित कार्यों को तत्काल पूरा किया जाए। साथ ही, आवश्यक स्थानों पर जमीन हस्तांतरित कर मूलभूत सेवा सुविधाओं के विकास कार्य भी पूरे किए जाएं। इसके बाद विभिन्न कार्यों में तेजी दिखने लगी है।
विधायक ने अधिकारियों को सुझाव दिया है कि मुला नदी से भुमकर चौक और भुमकर चौक से मुला नदी का यह सर्कल मार्ग प्राथमिकता से बनाया जाए। इसमें बरसाती पानी की निकासी, सीवरेज निकासी और विभिन्न सेवा लाइनों के लिए डक्ट प्राथमिकता से तैयार की जाए। पिंपले गुरव स्थित कार्यालय में विधायक शंकर जगताप ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान विधायक ने वाकड़, पूनावले, ताथवड़े, मामुर्डी, रावेत और विकासनगर क्षेत्र में सर्विस रोड के काम को गति देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एनएचएआई के परियोजना निदेशक संजय कदम, तकनीकी व्यवस्थापक अंकित यादव, कार्यकारी अभियंता सुभाष घंटे, समन्वयक विनोद पाटिल और हरिंद्र यादव आदि उपस्थित थे।
तेजी से विकास के कारण बढ़ी जनसंख्या
अफसरों को बताया गया कि ताथवड़े, पूनावले, रावेत, वाकड़ परिसर का भी तेजी से विकास हुआ है। क्षेत्र में कई आईटी कंपनियां और बड़ी आवासीय सोसाइटी हैं। हिंजवड़ी आईटी पार्क से सटा क्षेत्र होने से नागरिक यहीं रहना पसंद कर रहे हैं, जिससे आबादी तेजी से बढ़ रही है। परिणामस्वरूप नागरिकों को यातायात की समस्या का सामना करना पड रहा है। पूनावले, ताथवड़े, वाकड़ स्थित सबवे और मुंबई-बेंगलुरु हाईवे से सटी हुई सर्विस रोड क्षेत्र के स्कूली विद्यार्थियों, आईटी और औद्योगिक श्रमिक वर्ग, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के रोजमर्रा के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए, क्षेत्र में यातायात जाम न हो, इसके लिए उपाय करना जरूरी है।
तत्काल शुरू करवाएं डामरीकरण
विधायक ने निर्देश दिए कि भुमकर चौक से ताथवड़े और ताथवड़े से पूनावले अंडरपास तक के सर्विस रोड का तत्काल डामरीकरण किया जाए। इससे यातायात सुचारु रहेगा और नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी या ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पडेगा। अच्छी सड़कों से वहां यातायात की गति भी बढ़ेगी। सड़कों के लिए जिन जमीनों का कब्जा अभी तक नहीं मिला है, उस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जमीन मालिक किसानों से संपर्क किया है। जमीन मालिकों ने राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ चर्चा की है और भू-अधिग्रहण का विषय भी सुलझा लिया गया है।
Created On :   10 Nov 2025 4:53 PM IST












