- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- मनपा के विभाग प्रमुख बदले गए
Pune City News: मनपा के विभाग प्रमुख बदले गए

भास्कर न्यूज, पुणे। महापालिका आयुक्त नवलकिशोर राम ने मनपा के कई विभाग प्रमुखों के तबादले किए हैं। नए आदेश के अनुसार मनपा कराधान और कर संग्रहण विभाग (टैक्स विभाग) अब रवि पवार को सौंपा गया है। अरविंद माली को केंद्रीय भंडार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही आशा राउत को क्रीड़ा और सांस्कृतिक विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मनपा में हाल ही में तीन उपायुक्तों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनमें से आशा राउत और तुषार बाबर को मनपा आयुक्त ने कार्यभार सौंपा है, जबकि प्रसाद काटकर के तबादले को मैट में मिले स्टे के कारण उनके स्थान पर आए संतोष टेंगले को अभी कार्यभार नहीं सौंपा गया है। अब मनपा आयुक्त ने सभी उपायुक्तों को नए विभाग आवंटित किए हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। उपायुक्त प्रसाद काटकर अब मनपा आयुक्त के विशेष कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। वहीं, सोमनाथ बनकर को दोबारा अतिक्रमण विभाग सौंपा गया है। अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त संदीप खलाटे को अब झुग्गी-झोपड़ी निर्मूलन विभाग सौंपा गया है। उपायुक्त अविनाश सकपाल को टैक्स विभाग से हटाकर मोटर वाहन विभाग और पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उपायुक्त माधव जगताप को आपदा प्रबंधन विभाग दिया गया है। दो दिन पहले संतोष वारुले को सांस्कृतिक विभाग सौंपा गया था, उनसे वह विभाग वापस लेकर अब आशा राऊत को सौंपा गया है।
Created On :   11 Nov 2025 3:37 PM IST












