Pune City News: महिला वर्ग में क्रीड़ा प्रबोधिनी ए टीम बनी विजेता

महिला वर्ग में क्रीड़ा प्रबोधिनी ए टीम बनी  विजेता
गुरु तेगबहादुर गोल्ड कप फुटबॉल के फाइनल में इग्नाइट एफसी को हराया

भास्कर न्यूज, पुणे। गुरु तेगबहादुर स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ओर से आयोजित 24वें गुरु तेगबहादुर गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के महिला वर्ग में क्रीड़ा प्रभोधिनी ‘ए’ टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

यह प्रतियोगिता एम्युनिशन फैक्ट्री स्पोर्ट्स ग्राउंड, खड़की में संपन्न हुई। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में क्रीड़ा प्रबोधिनी ‘ए’ टीम ने सडन डेथ में इग्नाइट एफसी टीम को 7–6 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। निर्धारित समय में दोनों टीमें 1–1 गोल की बराबरी पर थीं। क्रीड़ा प्रबोधिनी की ओर से सुमैया शेख (15वें मिनट) और दिव्या बस्तानी (35वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। टाईब्रेकर में दोनों टीमों ने 5-5 गोल कर बराबरी बनाई, जिसके बाद सडन डेथ का सहारा लिया गया। निर्णायक क्षण में तन्वी कोरे ने विजयी गोल दागा जबकि इग्नाइट एफसी की देवेश्री भागता गोल करने में असफल रही।

विजेता क्रीड़ा प्रबोधिनी ‘ए’ टीम को ट्रॉफी और 5,000 रुपये जबकि उपविजेता इग्नाइट एफसी टीम को ट्रॉफी और 3,000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन राजेश अग्रवाल और पीआईडी लायन नरेंद्र भंड़ारी के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व प्रांतीयपाल पीएमजेएफ लायन अभय शास्त्री, चंद्रहास शेट्टी, पूना डिस्ट्रिक्ट गुरुद्वारा एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार संतसिंह मोखा, गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार (पुणे कैंप) के अध्यक्ष चरणजीत सहानी, गुरु तेगबहादुर फाउंडेशन के अध्यक्ष एस.एस. अहलूवालिया, एमजेएफ लायन रानी अहलूवालिया, गुरुद्वारा देहूरोड के अध्यक्ष गुरमीत सिंह रत्तू और पंजाबी कला केंद्र के अध्यक्ष सरदार रजिंदर सिंह वालिया आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

विशेष पुरस्कार : सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: सुमैया शेख (क्रीड़ा प्रभोधिनी ‘ए’),

सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर: सुहासिनी उपलांची (इग्नाइट एफसी)

Created On :   11 Nov 2025 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story