Pune City News: सेक्स रैकेट चलाने वाले दो स्पा सेंटरों पर गिरी गाज

सेक्स रैकेट चलाने वाले दो स्पा सेंटरों पर गिरी गाज
एक साल के लिए बंद

भास्कर न्यूज, पिंपरी-चिंचवड़। वेश्याव्यवसाय में लिप्त पाए गए दो स्पा सेंटरों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें एक वर्ष के लिए बंद करने के आदेश जारी किए हैं। यह कार्रवाई अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंधक कक्ष (क्राइम ब्रांच) द्वारा की गई छापेमारी के बाद की गई। पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ने इस संबंध में आदेश दिए हैं। पुलिस के अनुसार, सांगवी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले विजन गॅलरी मॉल, पिंपले सौदागर स्थित “न्यू ओम स्पा” में अवैध रूप से देह व्यापार चल रहा था। जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने यहां छापा मारा। इस छापेमारी में आकाश सुरेश सालवे और संदीप संतोष तिवारी के खिलाफ सांगवी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। सांगवी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने इस स्पा पर प्रतिबंध की अनुशंसा की थी।

-शैला कलप्पा कांबले के खिलाफ मामला दर्ज

इसी प्रकार, वाकड़ पुलिस थाने के अंतर्गत कालेवाड़ी फाटा स्थित “रुपेन स्पा” पर भी छापा मारा गया। यहां पुलिस ने शैला कलप्पा कांबले के खिलाफ मामला दर्ज किया। यह स्पा सेंटर भी सार्वजनिक स्थल के निकट स्थित होने के कारण बंद करने का प्रस्ताव पेश किया गया था। दोनों प्रकरणों की विस्तृत जांच के बाद पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ने निष्कर्ष निकाला कि ये स्पा सेंटर वास्तव में वेश्याव्यवसाय के लिए उपयोग किए जा रहे थे। इसके आधार पर उन्होंने “न्यू ओम स्पा” और “रुपेन स्पा” दोनों को 7 नवंबर 2025 से एक वर्ष के लिए बंद करने के आदेश जारी किए।

Created On :   11 Nov 2025 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story