Pune City News: तेज रफ्तार कार ने छह वाहनों को मारी टक्कर, चार लोग घायल

तेज रफ्तार कार ने छह वाहनों को मारी टक्कर, चार लोग घायल
  • हांडेवाडी के श्रीराम चौक में हादसा
  • शराब के नशे में था चालक
  • पुलिस ने किया गिरफ्तार

भास्कर न्यूज, पुणे। हडपसर के हांडेवाडी इलाके में सोमवार रात एक तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक छह वाहनों को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में कार चालक को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, हादसा सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे हांडेवाडी स्थित श्रीराम चौक के पास हुआ। आरोपी चालक प्रशांत रमेश पाटिल (45), निवासी ससाणेनगर, हडपसर, कथित रूप से शराब के नशे में कार चला रहा था। अचानक कार का नियंत्रण बिगड़ने से उसने चार मोटरसाइकिल और दो कारों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और कई वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा।

सूचना मिलते ही कालेपडल पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी चालक को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है ताकि नशे की पुष्टि की जा सके। घायल हुए चार लोगों में वानवडी निवासी नोएल निलेश वाघमारे (25) भी शामिल हैं, जिन्हें सिर, कमर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। वाघमारे ने बताया कि वह अपनी बाइक से हडपसर की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से सफेद किया सोनेट कार ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी।

हादसे के बाद आरोपी चालक घटनास्थल से फरार हो गया था, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमें लापरवाही से वाहन चलाना, नशे में गाड़ी चलाना और घायलों की मदद न करना शामिल है।

घटना के चलते श्रीराम चौक क्षेत्र में कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल किया। इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक अमित बालासाहेब शेते कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी की कार जब्त कर ली है और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस आयुक्तालय के अनुसार, शहर में नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान जारी है, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की घटनाओं से पुलिस की सख्ती पर सवाल उठ रहे हैं।

Created On :   11 Nov 2025 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story