Delhi Blast Updates: धमाके के बाद दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर, राजधानी की सीमाओं पर वाहनों की गहन जांच जारी

धमाके के बाद दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर, राजधानी की सीमाओं पर वाहनों की गहन जांच जारी
सोमवार की शाम करीब 6.55 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई और 24 से ज्यादा बुरी तरह घायल हुए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली एक बार फिर से धमाके की शिकार हो गई हैं। सोमवार की शाम करीब 6.55 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई और 24 से ज्यादा बुरी तरह घायल हुए हैं। शुरूआत में कुछ लोग समझ रहे थे कि सिलेंडर फटा होगा। लेकिन इसके कुछ देर बाद तस्वीर साफ हो गई थी कि यह कोई बड़ा धमाका है। फिलहाल मौके पर पुलिस आमला समेत कई जांच एजेंसियां और राहत एवं बचाव दल मौजूद है।

धमाके की खबर मिलते ही पूरी दिल्ली में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी है। सरोजनी नगर, लाजपत नगर, गांधी नगर और चांदनी चौक जैसे भीड़भाड़ वाले इलकों को खाली कराया गया। सदर बाजार में दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकाने बंद करने की अपील की गई।

शुरुआती जांच में विस्फोटक सामग्री की आशंका

पुलिस सूत्रों ने बताया कि धमाका एक कार में हुआ था। जो वह लाल किले के पास संदिग्ध हालत में खड़ी थी। इसी कार के मलबे को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकठ्ठा करने शुरू कर दिया है। शुरुआती पड़ताल में विस्फोटक सामग्री के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है।

दिल्ली की हर बॉर्डरों पर कड़ी नजर

धमाके के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को जोड़ने वाली बॉर्डरों गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। हर आने-जाने वाली गाड़ियों की गहन पड़ताल चल रही है। इसके अलावा, दिल्ली में प्रवेश करने वाली बसों, टैक्सियों और ट्रकों चकिंग के लिए स्पेशल टीम तैनात की गई हैं। मेट्रो स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं।

मुंबई पुलिस हुई सतर्क

इस जोरदार धमाके के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई हैं। शहर के संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग और नाकेबंदी को बढ़ा दिया गया है। रेलवे स्टेशन, मॉल, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल नजर रख रही है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी एहतियाती बरती जा रही है। उधर, उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Created On :   10 Nov 2025 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story