JK Police Terror Racket: जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली एक और बड़ी कामयाबी, लखनऊ की महिला डॉक्टर को किया अरेस्ट, जैश और AGuH से जुड़े होने का है आरोप

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकवाद के खिलाफ एक के बाद एक बड़ा एक्शन ले रही है। हरियाणा के फरीदाबाद और यूपी के सरहानपुर से दो डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लखनऊ से एक महिला डॉक्टर को अरेस्ट किया है। उस पर पाकिस्तान बेस्ड आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसर गजवात-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े होने के आरोप हैं।
शाहीन की कार से पुलिस को एके-47 बरामद हुई है। वह कार से कई बार इसी बंदूक को लेकर दिल्ली और जम्मू-कश्मीर भी गई थी। पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े -'बिरयानी फॉर आतंकवादी', कर्नाटक की जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट पर भाजपा ने कड़ा ऐतराज जताया
फरीदाबाद से गिरफ्तार मुजम्मिल की है प्रेमिका
लखनऊ के लालबाग इलाके में रहने वाली शाहीन सोमवार यानी आज ही हरियाणा के फरीदाबाद में गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल शकील के गर्लफ्रेंड है। पुलिस के मुताबिक शाहीन मुजम्मिल की कार का इस्तेमाल करता था।
पुलिस जांच में अब तक सामने आया है कि डॉक्टर शाहीन शाहिद का कनेक्शन कई संदिग्ध नेटवर्क के साथ है जो कि पाकिस्तान से संचालित हो रहे हैं। पुलिस ने दावा किया है कि इसी मॉड्यूल ने देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को संचालित करने की साजिश रची थी। अभी तक इस नेटवर्क से जुड़े 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं अब तक इस केस में 2,900 किलो विस्फोटक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
यह भी पढ़े -कुपवाड़ा में पाक के नापाक इरादों पर फिरा पानी! गोलीबारी में सेना ने 2 आतंकियों को किया ढ़ेर
जांच में जुटी पुलिस
शाहीन का नाम भी फरीदाबाद की उसी अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा बताया जा रहा है जहां मुजम्मिल पढ़ाता था। वहां शाहीन एजुकेशन प्रोजेक्ट या फिर मेडिकल सर्विस से जुड़ी सेवा में थी। पुलिस अब जांच में जुटी है कि क्या अलफलाह यूनिवर्सिटी के जरिए किसी प्रकार की आतंकी फंडिंग नेटवर्क तो नहीं ऑपरेट किया जा रहा।
इसके साथ ही पुलिस शाहीन के मोबाइल डाटा, बैंकिंग रिकॉर्ड और विदेशी कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है। ताकि इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके।
Created On :   10 Nov 2025 6:43 PM IST












