Delhi Airport GPS Spoofing Controversy: दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें बाधित होने वाले मामले में बड़ा खुलासा, GPS में छेड़छाड़ के चलते आई थी ATS में खराबी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो दिन पहले (07 नवंबर) आई तकनीकी खराबी की वजह से करीब 800 उड़ानें बाधित हुई थीं। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अब तक हुई जांच में एक्सपर्ट्स ने पाया है कि GPS (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) के सिग्नल से छेड़छाड़ की साजिश रची गई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, प्लेन के पाइलट्स को 6 से 7 नवंबर शाम करीब 7 बजे GPS से फेक सिग्नल मिल रहे थे। जिसके चलते कॉकपिट स्क्रीन पर विमान की पोजिशन ही बदल गई और एक फेक तस्वीर दिखने लगी।
यह भी पढ़े -दिल्ली के बाद अब इस पड़ोसी मुल्क के एयरपोर्ट पर आई तकनीकी खराबी, दर्जनों उड़ानों पर लगी रोक
रनवे की जगह दिखने लगे खेत
जीपीएस सिस्टम में छेड़छाड़ की वजह से रनवे की जगह खेत दिखने लगे, साथ ही फ्लाइट की हाइट को लेकर भी भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। इस बाद पायलट GPS बेस्ड ऑटो मैसेजिंग की बजाय मैनुअल पोजिशन पर शिफ्ट हो गए। इस तरह पायलेट्स की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टल गया।
बता दें कि 7 नवंबर को IGI पर ATC के ऑटोमैटिक मैसेज स्विच सिस्टम (AMSS) में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसकी वजह से फ्लाइटस ऑपरेशन 12 घंटे से ज्यादा प्रभावित रहा। 800 से ज्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के टेकऑफ में देरी हुई, वहीं 20 उड़ानें कैंसिल करनी पड़ीं। करीब दो दिन में एयरपोर्ट का ऑपरेशन सामान्य हुआ।
ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम पर भी असर पड़ा
GPS में छेड़छाड़ के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल को भी देरी से मैसेज मिलने लगे। ऐसे में फ्लाइट्स को दिल्ली की जगह लैंड कराने की जगह जयपुर और आसपास के हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट किया गया था। एयर ट्रैफिक बढ़ने से एयर स्पेस में विमानों की आपस में दूरी को बढ़ाया गया। इसके चलते बड़े हादसे को टाला गया।
Created On :   10 Nov 2025 3:08 PM IST













