Delhi Airport Flights Delay: '300 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट..हजारों यात्री परेशान..', जानिए क्या है दिल्ली एयरपोर्ट पर मचे हड़कंप की वजह?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट में से एक इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हड़कंप मचा हुआ है। इसकी वजह एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम यानी एटीसी में तकनीकी खराबी आना है। इसकी वजह से एयरपोर्ट पर 300 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार शाम से ही तकनीकी खराबी के कारण एयर कंट्रोलर्स को फ्लाइट का शेड्यूल नहीं मिल पा रहा है।
क्या है वजह?
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की। पोस्ट में AAI ने कहा, "दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन में ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में एक टेक्निकल समस्या के कारण देरी हो रही है, जो एयर ट्रैफिक कंट्रोल डेटा को सपोर्ट करता है।" सरल भाषा में समझें तो यह फ्लाइट के टेकऑफ और लैंड होने के बारे में जानकारी देता है।
फिलहाल, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स मैन्युअली काम कर रहे हैं। फ्लाइट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट फ्लाइटट्रेकर24 डॉट कॉम के अनुसार, गुरुवार को भी इस तकनीकी समस्या की वजह से 500 से ज्यादा फ्लाइट्स के उड़ान भरने में देरी हुई।
यह भी पढ़े -नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दूसरी बार सफल कैलीब्रेशन फ्लाइट ट्रायल, सभी सिस्टम मिले दुरुस्त
पैसेंजर्स हो रहे परेशान
फ्लाइट्स के लेट होने की वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं। चेक-इन, गेट पर इंतजार, बोर्डिंग लेट और कनेक्शन फ्लाइट के छूटने का खतरा बढ़ गया है। एयरलाइन और एयरपोर्ट का काम बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट के एटीसी सिस्टम के खराब होने का असर देश के लखनऊ, जयपुर, चंडीगढ़ और भोपाल के एयरपोर्ट्स पर भी देखा जा रहा है।
Created On :   7 Nov 2025 3:01 PM IST













