UP News: बिहार में चुनाव के रिजल्ट आने से पहले ही हो गया फैसला, अखिलेश यादव की इस बात से साफ हुआ विजेता, जानें क्या कहा?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में करीब 61 प्रतिशत तक वोटिंग हुई है। चुनाव का दूसरा चरण 11 नवंबर को होने वाला है और रिजल्ट 14 नवंबर को सामने आएंगे। इससे पहले ही समाजवादी पार्टी के मुखिया का बड़ा दावा सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार आएगी। समाजवादी पार्टी के चीफ ने बिहार में हुई पहले चरण की वोटिंग के बाद वोटिंग प्रतिशत पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि चुनाव आधी ही सीटों पर हुआ है लेकिन फैसला पूरा हो चुका है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बन रही है। ये भारत एकजुटता और सकारात्मक राजनीति का एक नया दौर है।
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
अखिलेश यादव ने चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने नई जेनेरेशन का जिक्र करते हुए कहा है कि नई पीढ़ी इसलिए नई कही जाती है क्योंकि नई पीढ़ी की सोच नई होती है। नई पीढ़ी के आने वाले कल की तरफ खुली आंखों से देखती है। नई पीढ़ी हर पिछली पीढ़ी से प्रगतिशील होती है। साथ ही नई पीढ़ी का नेचर इंक्लूसिव और एकमोडेटिंग होता है। इनके अंदर भेदभाव के लिए कोई भी जगह नहीं है।
यह भी पढ़े -सार्वजनिक स्थानों और हाईवे से आवारा पशुओं को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए निर्देश
नई पीढ़ी के लिए क्या बोले अखिलेश यादव?
अखिलेश यादव का कहना है कि नई पीढ़ी इंसानियत, बंधुत्व से भरी होती है। इनको अमन-चैन और तरक्की बहुत ही ज्यादा पसंद होती है। नई पीढ़ी खुद भी बहुत ही ज्यादा खुश रहना चाहती है और सबको खुश देखना चाहती है। नई पीढ़ी खुशहाली को अहमियत देती है और इसलिए ही दुख देने वालों का विरोध करती है।
यह भी पढ़े -नंदिता दास ने बचपन के स्कूल में जाकर ताजा की पुराने यादें, कहा- आज भी वे मूल्य मेरे अंदर हैं
अखिलेश यादव ने किया दावा
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दावा किया है कि आज नई पीढ़ी का नया सकारात्मक दौर आ गया है। परिवर्तन तय है और बदलाव भी जरूर होगा। नई पीढ़ी ही नया जमाना लेकर आएगी और मोहब्बत, खुशहाली और सबकी तरक्की का नया इतिहास रचाएगी।
Created On :   7 Nov 2025 2:05 PM IST













