बिहार विधानसभा चुनाव: 'पीएम-शाह और EC ने की वोटों की चोरी', अडानी-अंबानी का जिक्र कर भागलपुर में बरसे राहुल गांधी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस और अब जनसभा में राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता बिहार के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने भागलपुर पहुंच कर जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने न केवल चुनाव आयोग बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी हरियाणा चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया है। तो चलिए जानते हैं राहुल गांधी ने क्या-क्या कहा?
यह भी पढ़े -भोजपुरी सुपरस्टार्स में वार-पलटवार! निरहुआ के हमले का RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने दिया जवाब, BJP पर भी साधा निशाना
'पीएम-शाह ने की वोटों की चोरी'
राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में 2 करोड़ मतदाता हैं और मतदान सूची में 25 लाख से ज्यादा मतदाता फर्जी थे। मैं आपको गारंटी देता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और चुनाव आयोग ने मिलकर हरियाणा चुनाव में चोरी की है। हमने सबूतों के साथ कहा कि उन्होंने लोकसभा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में चोरी की और अब वे चोरी करके बिहार का चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। हमें आखिरी वक्त तक मतदाता सूची नहीं मिलती। बिहार की जनरेशन Z यहां वोट चोरी नहीं होने देगी।
जीएसटी पर बड़ा बयान
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी आपकी जमीन लेते हैं, इसे अडानी और अंबानी को देते हैं, और वे मीडिया को नियंत्रित करते हैं। जीएसटी किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों और कर्मचारियों को नष्ट करने के लिए लगाया गया था। अमित शाह के बेटे को क्रिकेट का बल्ला पकड़ना नहीं आता है, लेकिन वह क्रिकेट का चीफ है और पूरे क्रिकेट को नियंत्रित करता है।
बिहार को बना दिया भारत का मजदूर- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि हरियाणा के सीएम और हरियाणा सरकार की वोट चोरी की गई है। यह वोट चोरी अंबानी, अडानी और अरबपतियों की मदद करने, आपकी जमीन अडानी और अंबानी जैसे लोगों को देने और आपके अस्पतालों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का निजीकरण करने के लिए की जाती है। नीतीश कुमार, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार को भारत का मजदूर बना दिया है।
Created On :   7 Nov 2025 4:29 PM IST













