बिहार विधानसभा चुनाव 2025: बिहारशरीफ में वोटर पर्ची बांटने को लेकर बवाल, बीजेपी प्रत्याशी ने चार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर एसआई पर लगाए आरोप

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के दौरान बिहारशरीफ में पर्ची बांटने को लेकर बवाल हो गया। वार्ड 16 के अंबेर क्षेत्र में पोलिंग नंबर 226 से 232 के पास 4 बीजेपी वर्कर्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसके बाद बीजेपी उम्मीदवार डॉ. सुनील कुमार ने पुलिस पर राजद समर्थक होने और जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाया।
आपको बता दें बिहार थाना के एसआई रवि कुमार ने उन चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जो बूथ के पास वोटर्स को मतदाता पर्ची बांट रहे थे। सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि एसआई रवि कुमार आरजेडी समर्थक हैं और जानबूझकर हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहा हैं। वे अंबेर तीन-मुहानी पर थे, जहां उनके वर्कर्स वोटर्स को मतदाता पर्ची दे रहे थे, जिस पर मतदाता का नाम और बूथ नंबर लिखा था। इस दौरान एसआई ने चारों को हिरासत में लिया और धमकाते हुए कहा ‘यहां काम नहीं करने देंगे, वोट डालने नहीं देंगे। बीजेपी प्रत्याशी ने पूरे मामले की शिकायत प्रशासन से की है।
वहीं, वार्ड 16 के पार्षद प्रतिनिधि आशीष रंजन ने बताया कि कार्यकर्ता बूथ से करीब 150 मीटर की दूरी पर मतदाता पर्ची बांट रहे थे। बीएलओ मो घर-घर पर्ची नहीं पहुंचाई थी, इसलिए हम वोटर्स की मदद के लिए खुद पर्ची बनाकर दे रहे थे। हम मतदाताओं की मदद कर रहे थे। इस पूरे केस में सदर डीएसपी नुरुल हक ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन मामले की जांच कराई जाएगी।
Created On :   6 Nov 2025 4:13 PM IST












