Bihar Assembly Election 2025: चिराग पासवान ने बिहार वोट के बाद दी प्रतिक्रिया, विपक्ष पर साधा निशाना, अपने भाई के लिए भी कह दी ये बात

चिराग पासवान ने बिहार वोट के बाद दी प्रतिक्रिया, विपक्ष पर साधा निशाना, अपने भाई के लिए भी कह दी ये बात
  • बिहार में विधानसभा चुनाव का पहला चरण आज
  • चिराग पासवान ने वोट डालकर दी प्रतिक्रिया
  • चिराग पासवान ने बताया कि वे अपने भाई को माफ नहीं कर पाएंगे

डिजिटल डेस्क, पटना। लोक जन शक्ति पार्टी (राम विलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने वोट डाल दिया है। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की है। उन्होंने कहा है कि ये एक ऐसा अधिकार है जो देशवासियों के सर्वोच्च अधिकारों में से एक है। इसका उपयोग करके आप अपने आने वाले भविष्य को और अच्छा बना सकते हैं।

चिराग पासवान क्या बोले?

चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है, 'महागठबंधन के साथ समस्या ये है कि यह लोग बहाने तलाशने में जितना समय लगाते हैं, उतना समय यदि वे जनता की सेवा करने के लिए करते तो यही बहाने तलाशने की उन्हें जरूरत नहीं पड़ती। महागठबंधन चुनाव हार रहा है। अगर इतना ही सब गलत चल रहा है तो आपको न्यायालय जाना चाहिए। हमारी न्यायिक प्रक्रिया पर आपको भरोसा रखना चाहिए जरूर आपको न्याय मिलेगा अगर ऐसा कुछ गलत हो भी रहा है तो।'

चिराग पासवान ने राहुल गांधी के बयान पर दी प्रतिक्रिया

चिराग पासवान ने राहुल गांधी के बयान पर कहा है, '"मैं समझ सकता हूं कि एक के बाद एक चुनाव हारते ही जाना, किसी भी नेता और उसकी पार्टी के मनोबल को काफी ज्यादा तोड़ता है और निराश करता है। ऐसे में अपने दल के नेता कार्यकर्ताओं के मनोबल को बनाए रखने के लिए, उन्हें उत्साहित रखने के लिए आपको समय-समय पर कोई शगूफा तो देना होगा। आप कैसे कहेंगे कि हमारे नेतृत्व में कमी है? यह बयान भी उन्हीं में से एक है। ये कुछ समय तक चलेगा और ये बयान जब ठंडा पड़ जाएगा तो फिर वे लोग कुछ नया लेकर आएंगे।'

चिराग पासवान ने अपने भाई को लेकर क्या कहा?

चिराग पासवान ने अपने भाई को लेकर कहा, 'मैं यहां अपने मताधिकार का प्रयोग करने आया हूं। मेरे छोटे भाई भी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन मैं अपना गठबंधन धर्म निभाने आया हूं, मैं पारिवारिक झगड़े में नहीं फंसना चाहता, खासकर उस व्यक्ति के लिए जो मेरे परिवार में सबसे छोटा है, लेकिन सबसे छोटा होने के बावजूद उसने सबसे बदतमीजी की है, जिस तरह से उसने मेरी मां के साथ व्यवहार किया, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि मैं उसे कभी माफ कर पाऊंगा। राजनीति के लिए आज आप कुछ भी कहें लेकिन मुझे पता है कि अलौली की जनता मेरे पिता रामविलास पासवान की पीठ में छुरा घोंपने वालों को याद रखेगी, जनता इन सब बातों को ध्यान में रखकर वोट करेगी।'

Created On :   6 Nov 2025 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story