बिहार विधानसभा चुनाव 2025: लालू परिवार ने किया मतदान, तेजस्वी बोले- रोजगार के लिए दें वोट, मां राबड़ी ने दिया दोनों बेटों को आशीर्वाद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। इस क्रम में लालू परिवार ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी, आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव, उनकी पत्नी राजश्री यादव, आरजेडी नेता मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ने पहले चरण के लिए वोट डाला। मतदान के बाद सभी ने अपनी स्याही लगी उंगलियां कैमरे में भी दिखाईं।
मतदान के बाद तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बिहार की जनता से अपील की है कि वह रोजगार, शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सेवा के मतदान करें। इसी के साथ उन्होंने नया बिहार बनाने की भी बात की। इसके अलावा लालू यादव की मां राबड़ी देवी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
यह भी पढ़े -परिसीमन से बदला कटोरिया विधानसभा का रूझान, कांग्रेस दबदबे वाली सीट पर दो बार बीजेपी और एक बार आरजेडी ने जीती
'रोजगार-शिक्षा के लिए करें वोट'
वोट डालने के बाद राजद नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में वोट करें। रोजगार, शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सेवा के लिए वोट करें। हम जीतने वाले हैं, बिहार जीतने वाला है। 14 नवंबर को नई सरकार बनेगी।
तेजस्वी ने यह भी कहा कि हम कहेंगे कि बदलाव जरूरी है, आइए नया बिहार बनाएं, आइए नई सरकार बनाएं।
पीएम कट्टे पर बयान देते हैं लेकिन...
पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कट्टा पर बयान देते हैं लेकिन गोलियां उनकी पार्टी के लोग चलाते हैं, अपहरण करते हैं, गोलियां चलाते हैं और लोगों को मारते हैं। मोदी जी को ये सब याद नहीं है।
तेजस्वी-तेज प्रताप को मां राबड़ी का आशीर्वाद
राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि मैं सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील करती हूं। दोनों बेटों को माँ की शुभकामनाएं। दोनों को मेरा आशीर्वाद है।
Created On :   6 Nov 2025 9:30 AM IST













