बिहार विधानसभा चुनाव 2025: बिहार में वोटिंग से एक दिन पहले मुकेश सहनी हुए भावुक, आंखों से छलके आंसू, जनता से की ये अपील

बिहार में वोटिंग से एक दिन पहले मुकेश सहनी हुए भावुक, आंखों से छलके आंसू, जनता से की ये अपील
वीआईपी पार्टी के चीफ मुकेश सहनी खूब रोए। उन्होंने इस दौरान कहा कि हम सभी लोगों ने गंगाजल लेकर 'आरक्षण नहीं तो वोट नहीं' लिया है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग आज गुरुवार को 121 सीटों पर होगी। इसके एक दिन पहले बुधवार की शाम वीआईपी पार्टी के चीफ मुकेश सहनी खूब रोए। उन्होंने इस दौरान कहा कि हम सभी लोगों ने गंगाजल लेकर 'आरक्षण नहीं तो वोट नहीं' लिया है। आज भी अपने वचन पर कायम हूं। मुझे कई ऐसे मौके मिले थे, जिनसे मुझे सुख-सुविधाएं मिल सकती थी, लेकिन उनको मैंने नहीं चुना। लेकिन, अब आपकी बारी है कि उन वचनों को कितना निभाना है। ये बात उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए कही है।

निषाद का बेटा बनेगा उपमुख्यमंत्री?

मुकेश सहनी ने कहा कि अब आपकी बारी आ चुकी है और यह साबित करके दिखा दीजिए कि हम जुब्बा सहनी के वंशज है। जिन लोगों ने हमे धोखा दिया, हमारे विधायकों को तोड़ा, उन्हें हराइए। मैं खुद लड़ाई लड़कर इस मुकाम तक पहुंचा हूं। अब आपको भी मेरे साथ चलना पड़ेगा और निषाद का बेटा उपमुख्यमंत्री बनेगा।

वीआईपी चीफ ने कहा, "मैं 11 साल से संघर्ष कर रहा हूं। आजाद भारत में जो किसी ने नहीं किया, वह मैंने कर दिखाया। आज निषाद के चेहरे पर चुनाव हो रहा है। आज प्रधानमंत्री बनने वाले निषाद के साथ मछली मार रहे हैं। आज निषाद का बेटा टिकट बांट रहा है। 14-15 सीटों में से नौ सीट अति पिछड़ा समाज से आए समाज के लोगों को टिकट दिया, जिसमें आठ निषाद हैं। एनडीए ने 243 सीट में से आठ सीट निषाद को नहीं दिया।"

बने महागठबंधन की सरकार

सहनी ने आगे कहा, "हमारा लक्ष्य है कि बिहार में बदलाव हो और महागठबंधन की सरकार बने। मुझे पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार को हराना है जब तक आप एक बार नहीं हराएंगे, तब तक यह मत सोचिए कि आरक्षण मिल जाएगा। हम इस लड़ाई को जीतने के लिए जान भी देनी पड़े तो देंगे। कल (मंगलवार, 04 नवंबर, 2025) मैंने अपने भाई को पीछे कर लिया।"

Created On :   6 Nov 2025 1:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story