Bihar Election 2025: बाइक सवार दो युवकों ने NDA प्रत्याशी पर किया हमला, सिर पर लगी चोट

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले NDA गठबंधन की प्रत्याशी ज्योति मांझी पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर दो युवक सवार होकर आए और उन पर अचानक पत्थर से हमला कर दिया। इस घटना में मांधी को सिर में चोट लगी है, उन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के वक्त एनडीए उम्मीदवार अपने चुनावी इलाके में जनसंपर्क कर रही थी। फिलहाल, पत्थर फेंकने वाले युवकों की पहचान नहीं हो सकी।
गयाजी जिले की बाराचट्टी विधानसभा सीट से एनडीएन के सहयोगी दल हम पार्टी ने वर्तामान विधायक ज्योति मांझी को प्रत्याशी बनाया है। उनके साथ हुई घटना के बाद वे रोते हुए अपने वाहन में बैठी और नजदीक के अस्पताल पहुंची, जहां पर उनका प्रथामिक तौर पर इलाज किया गया। इसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी
शेरघाटी SDOP-2 अजय प्रसाद ने इस घटना को लेकर बताया कि कुछ असामजिक तत्वों ने पत्थर फेंके। जिसमें ज्योति मांझी घायल हो गई है। पुलिस इस मामले की सभी बिंदुओं के आधार पर जांच कर रही है। इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ उचिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, एक संदिग्ध बाइक को हिरासत में ले लिया है और दो लोगों से पूछताछ की जा रही है।
NDA प्रत्याशी ने दी ये जानकारी
इस घटना में घायल हुई ज्योति मांझी ने कहा कि वे भलूआ पंचायत में प्रचार कर वापस आ रही थीं। इस दौरान 5-6 बाइक सवार लोग लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू हुए। इसके बाद ओवरब्रिज के ऊपर से किसी ने बड़ा पत्थर मार दिया।
इसके पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
इसके पहले भी हम प्रत्याशी के वाहनों पर हमला हो चुका है। बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के मगध विश्वविद्यालय थाना इलाके के खरांटी गांव में वाहन से प्रचार किया जा रहा था, जिस पर लगे पोस्टरों को अज्ञान लोगों ने फाड़ दिए थे। वहीं, दूसरी घटना मोहनपुर थाना इलाके के डेमा गांव में हुई थी। इस दौरान भी हम पार्टी की प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान कर रही थी, जिसके बीच में अज्ञात बाइक सवार युवक घुस गए और ज्योति मांझी मुर्दाबाद और आरजेडी जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे।
Created On :   5 Nov 2025 9:58 PM IST












