Bihar Assembly Election 2025: समस्तीपुर की रैली में बरसे सीएम योगी, विपक्षियों पर किया तीखा हमला, कहा- 'हम सिर्फ नाम नहीं बदलते, हमने उत्तर प्रदेश के नाम को...'

समस्तीपुर की रैली में बरसे सीएम योगी, विपक्षियों पर किया तीखा हमला, कहा- हम सिर्फ नाम नहीं बदलते, हमने उत्तर प्रदेश के नाम को...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समस्तीपुर में रैली निकाली है। इसी बीच उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है, जो लोग उत्तर प्रदेश से खारिज कर दिए गए हैं, वे कहते हैं कि हम सिर्फ नाम बदलते हैं। हम सिर्फ नाम नहीं बदलते हैं, हमने उत्तर प्रदेश के नाम को दुनिया के मंच पर पहुंचा दिया है।

सीएम योगी ने क्या कहा?

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है, 'NDA सुशासन और विकास लाएगा, लेकिन जंगलराज और गुंडाराज कांग्रेस-राजद की पहचान है। जिन्होंने बिहार को लूटा, जो खानदानी लुटेरे हैं, वे आज खानदानी माफियाओं को अपना शागिर्द बनाकर बिहार में फिर से जंगलराज लाना चाहते हैं।'

बुलडोजर पर बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा, 'जब बुलडोजर माफिया को कुचलता है और उनकी संपत्ति गरीबों में बांटी जाती है, तो यही ही सच्चा न्याय है। अब बिहार में भी ऐसे कदम उठाए जाने की जरूरत है।' साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार को फिर से ज्ञान की भूमि के रूप में स्थापित करना है, बिहार के विकास को भारत के विकास से जोड़ना है। युवाओं का रोजगार देना है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में आईआईएम, आईआईटी, एम्स और मेडिकल कॉलेज भी बनाए जा रहे हैं।

बिहार चुनाव कब से हैं?

बिहार में विधानसभा चुनाव शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं है। आज प्रचार का आखिरी दिन था। इसके बाद 6 नवंबर को बिहार में पहले चरण की 121 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। इसके बाद 11 नवंबर को 122 सीटों पर चुनाव लड़े जाएंगे। इन दोनों ही चरणों के चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आने वाले हैं।

Created On :   4 Nov 2025 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story