Bihar Assembly Election 2025: बिहार में चुनाव प्रचार में बोले असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, बोले- 'ये राम-सीता का देश है, ओसामा...'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव का आगाज होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। इसी को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार हो रहा है। प्रचार के अंतिम दिन असम के सीएम और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने सीवान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित टिप्पणी दी है। उन्होंने सभा के दौरान स्थानीय नेता और आरजेडी उम्मीदवार ओसामा शाहब का नाम ना लिए हुए ही ओसामा बिन लादेन से तुलना कर दी है। उन्होंने कहा कि, ये देश में जितने भी ओसामा हैं, सबको एक-एक करके खत्म करना है। उन्होंने ये भी कहा है कि, ये देश सीता-राम का है और ये कभी भी ओसामा बिन लादेन जैसे किसी का वर्चस्व मान्य नहीं होगा।
यह भी पढ़े -'क्रांति ने क्रांति कर दी,' मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विश्व चैंपियन टीम की सदस्य क्रांति गौड़ से की बात
क्या बोले सीएम सरमा?
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, 'जब मुझे बताया गया कि मुझे रघुनाथपुर आना है, तो मेरे मन में आया कि वहां मुझे राम, सीता, लक्ष्मण सभी के दर्शन होंगे, लेकिन मुझे बताया गया कि राम, सीता, लक्ष्मण तो हैं लेकिन ओसामा भी यही मौजूद हैं। चुनाव जीतने के बाद, हमारे देश में जितने ओसामा बिन लादेन हैं सबको एक-एक करके खत्म करना है। हमारा देश भगवान राम, भगवान कृष्ण, माता सीता का देश है, ये देश कभी भी ओसामा बिन लादेन का नहीं हो सकता।'
यह भी पढ़े -पहले दुनिया भर के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने बिहार आते थे, आज यहां के बच्चे पढ़ने विदेश जाते हैं राहुल गांधी
लालू यादव हैं, तो पीएम मोदी भी हैं- हिमंत बिस्वा सरमा
हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा, 'हमारे रघुनाथपुर में शहाबुद्दीन और उनके परिवार ने हत्याओं में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, हमें इस कलंक को मिटाना होगा। यह बिल्कुल मुश्किल नहीं है। जब शुरुआत में राम मंदिर आंदोलन शुरू हुआ, तो लोगों को लगता था कि लालू यादव हैं, मुलायम सिंह यादव हैं, राम मंदिर कैसे बनेगा, लेकिन इस देश ने दिखा दिया कि अगर इस देश में लालू यादव, मुलायम सिंह यादव हैं, तो इस देश में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह भी हैं।'
Created On :   4 Nov 2025 3:00 PM IST












